खोया हुआ कोई भी सामान आसानी से ढूंढे इस डिवाइस से
ऐसा आपके साथ भी कई बार होता होगा की आप अपना पर्स या चाबी कहीं भूल जाते होंगे या आपको ध्यान नहीं रहता है कि आपने अपनी चीज कहां रख दी
By MMI TeamEdited By: Updated: Thu, 28 Jan 2016 12:45 PM (IST)
ऐसा आपके साथ भी कई बार होता होगा की आप अपना पर्स या चाबी कहीं भूल जाते होंगे या आपको ध्यान नहीं रहता है कि आपने अपनी चीज कहां रख दी। इन चीजों का ख्याल टाइल (Tile) गैजेट की मदद से रखा जा सकता है।
पर्स छूटने पर ऐसे करेगा आपको इंडिकेट
टाइल देखने में किसी की-चेन जैसा डिवाइस है। ये ब्लूटूथ कनेक्टिविटी पर स्मार्टफोन के साथ अटैच रहता है। यूजर को इसे अपनी चीजों के साथ रखना होता है। मान लीजिए इसे आपने अपने पर्स में डालकर रखा है और आपको पर्स नहीं मिल रहा, तो ये आपको एक निश्चित दूरी तक पर्स की डायरेक्शन में मैप की मदद से ले जाता है।
इन चीजों के साथ कर सकते हैं इसका इस्तेमाल :
> वॉलेट
> लेडीज पर्स
> चाबी
> लगेज
> कम्प्यूटर
डिवाइस की कीमत :
भारत में इस डिवाइस को ऑनलाइन सेलर से खरीदा जा सकता है। इसकी अलग-अलग ई-कॉमर्स साइट्स पर अलग-अलग कीमत है। हालांकि, ज्यादातर सेलर्स इसे 3000 रुपये से 3500 रुपये की रेंज में सेल कर रहे हैं।
ऐसे करें इस डिवाइस का इस्तेमाल :
इस डिवाइस को यूजर टाइल एप की मदद से स्मार्टफोन या टैबलेट से कनेक्ट कर सकता है। बाद में डिवाइस को लेडीज पर्स, वॉलेट, चाबी, लगेज, लैपटॉप या किसी अन्य डिवाइस के साथ अटैच कर दें। इसके बाद यदि आपकी चीज नहीं मिलती है या एक रेंज से दूर जाती है तो एप यूजर को इंडिकेट करता है। इतना ही नहीं, यदि स्मार्टफोन नहीं मिल रहा है तब टाइल की मदद से फोन पर रिंग की जा सकती है।
> वॉलेट
> लेडीज पर्स
> चाबी
> लगेज
> कम्प्यूटर
डिवाइस की कीमत :
भारत में इस डिवाइस को ऑनलाइन सेलर से खरीदा जा सकता है। इसकी अलग-अलग ई-कॉमर्स साइट्स पर अलग-अलग कीमत है। हालांकि, ज्यादातर सेलर्स इसे 3000 रुपये से 3500 रुपये की रेंज में सेल कर रहे हैं।
ऐसे करें इस डिवाइस का इस्तेमाल :
इस डिवाइस को यूजर टाइल एप की मदद से स्मार्टफोन या टैबलेट से कनेक्ट कर सकता है। बाद में डिवाइस को लेडीज पर्स, वॉलेट, चाबी, लगेज, लैपटॉप या किसी अन्य डिवाइस के साथ अटैच कर दें। इसके बाद यदि आपकी चीज नहीं मिलती है या एक रेंज से दूर जाती है तो एप यूजर को इंडिकेट करता है। इतना ही नहीं, यदि स्मार्टफोन नहीं मिल रहा है तब टाइल की मदद से फोन पर रिंग की जा सकती है।