Move to Jagran APP

कार में छूट गई चाबी या है कोई इमरजेंसी, जानें ऐसी स्थति में मोबाइल कैसे आएगा आपके काम

आपके मोबाइल में ऐसे कई हिडन कोड्स हैं जिनकी मदद से आने वाली कई परेशानियों का हल आसानी से निकला जा सकता है

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Fri, 29 Sep 2017 12:30 PM (IST)
Hero Image
कार में छूट गई चाबी या है कोई इमरजेंसी, जानें ऐसी स्थति में मोबाइल कैसे आएगा आपके काम

नई दिल्ली (जेएनएन)। ऑटोमोबाइल और टेक्नोलॉजी के एक साथ मिलने से हमारी कई परेशानियों का हल चुटकियों में निकल सकता है। हमारे साथ हमेशा रहना वाला सबसे महत्वपूर्ण गैजेट- स्मार्टफोन काफी कुछ कर सकता है। कभी ऐसा हो की आप कार के अंदर ही अपनी चाबी भूल जाए तो कितनी परेशानी हो जाती है। इसका हल आपके समर्टफोन के पास है।

कई बार ऐसा होता है की जल्दी-जल्दी में हम अपनी गाड़ी तो लॉक कर देते हैं लेकिन फिर ध्यान आता है की चाबी तो गाड़ी के अंदर ही रह गई है। हम आपको बताते हैं ऐसी स्थिति में आप बिना समय बर्बाद किए किस तरह अपने मोबाइल से कार के लॉक को आसानी से खोल सकते हैं।

इस तरह मोबाइल से खोलें कार का लॉक:

अगर आपकी कार का रिमोट Keyless है और दूसरी चाबी घर पर मौजूद है तो आप तुरंत अपने घर फोन लगाएं। घर में किसी भी व्यक्ति से कहें की कॉल को होल्ड पर रख के कार की चाबी के पास ले जाए और अनलॉक करें। आप अपने मोबाइल फोन को कार के दरवाजे के पास रखें। आपकी कार का दरवाजा अनलॉक हो जाएगा।

इसके अलावा भी मोबाइल इमरजेंसी में कई काम आ सकता है:

  • मोबाइल इमरजेंसी नंबर 112 का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आप नेटवर्क कवरेज एरिया से बाहर हैं तो 112 नंबर के जरिए नेटवर्क को सर्च कर लें। यह नंबर तब भी काम करता है जब आपका कीपैड लॉक होता है।
  • अगर आप ऊपर दी गई स्थिति में फंस जाए और मोबाइल की बैटरी भी लो हो। ऐसे में मदद के लिए आपको जरुरी कॉल करनी हो तो आप *3370# डायल करें। आपका मोबाइल चालू हो जाएगा। अधिकतर मोबाइल में यह सुविधा होती है। आपके मोबाइल में यह तरीका काम करता है या नहीं, इसके लिए आप इसे घर पर ही चेक कर सकते हैं। ताकि जरुरत पड़ने पर आपको पता हो की आपको क्या करना है।
  • इसी के साथ दुर्भाग्यवश मोबाइल चोरी के भी हादसे होते रहते हैं। ऐसे में सबसे पहले काम मोबाइल के डाटा या मोबाइल को लॉक या डेड करने का होता है ताकि उसका गलत इस्तेमाल ना किया जा सके। अपने फोन के सीरियल नंबर को चेक करने के लिए *#06# दबाएं। इसे दबाते ही आपकी स्क्रीन पर 15 डिजिट का कोड नंबर आएगा। इसे किसी सुरक्षित जगह पर नोट कर के रख लें। अगर कभी आपका फोन चोरी या खो जाता है तो सेवा प्रदाता को यह कोड दे दें, वो आपका हैंडसेट ब्लॉक कर देगा।

यह भी पढ़ें:

भारत में जल्द दस्तक देगी 5जी तकनीक, 17 गुना तेज स्पीड से दौड़ेगा इंटरनेट

Diwali Mi Sale: आज आखिरी दिन, 1 रुपये में खरीदिए शाओमी के ये 4जी स्मार्टफोन्स

आज सिर्फ 31,000 रुपये में आपका हो सकता है आईफोन-8, जानें कैसे