एंड्रायड स्मार्टफोन में आ रही हैं ये दिक्कतें, तो समझ जाएं फोन पर हुआ है वायरस अटैक
इस पोस्ट में हमने ऐसे ही कुछ लक्षण बताए हैं जिनके आधार पर आप मालूम कर सकेंगे कि आपके एंड्रायड स्मार्टफोन में वायरस है या नहीं
By MMI TeamEdited By: Updated: Wed, 03 Feb 2016 10:38 AM (IST)
अक्सर आप ऐसी परेशानी से रूबरू होते होंगे जब आपके स्मार्टफोन की स्पीड कम हो जाती होगी| ज्यादा एप्लिकेशन की उपलब्धता और ओपेन सोर्स प्लेटफॉर्म होने की वजह से एंड्रायड स्मार्टफोन में वायरस का खतरा बहुत ज्यादा होता है। वायरस आने पर फोन में कई परेशानियां शुरू हो जाती हैं और हम इसे साधारण समस्या समझते हैं। वायरस आने पर आपके फोन का बर्ताव अजीब सा हो जाता है। इस पोस्ट में हमने ऐसे ही कुछ लक्षण बताए हैं जिनके आधार पर आप मालूम कर सकेंगे कि आपके एंड्रायड स्मार्टफोन में वायरस है या नहीं।
पढ़ें, Gionee लाया 3जी बजट स्मार्टफोन, यूजर के फेस को देख खुद हो जाएगा अनलॉक1. फोन की स्पीड हो गयी है कम
एंड्रायड स्मार्टफोन में वायरस आने का सबसे पहला लक्षण है फोन का धीमा होना। फोन की मैमोरी भरने पर कैमरा और ब्राउजिंग जैसी सेवाएं धीमी हो जाती हैं लेकिन वायरस आने पर साधारण कॉल, मैसेजिंग और टाइपिंग के दौरान भी महसूस करेंगे कि आपका एंड्रायड स्मार्टफोन धीमा हो गया है। ऐसी स्थिति में समझ जाएं कि आपके फोन में वायरस की सम्भावना है।2. डाटा का उपयोग बढ़ जाना
एंड्रायड स्मार्टफोन में वायरस का अटैक सिर्फ आपके फोन को धीमा ही नहीं करता बल्कि आपको हर तरह से नुकसान पहुंचाता है। ज्यादातर वायरस इंटरनेट से ही आते हैं और वायरस अटैक की स्थिति में डाटा की खपथ बढ़ जाएगी।
एंड्रायड स्मार्टफोन में वायरस आने का सबसे पहला लक्षण है फोन का धीमा होना। फोन की मैमोरी भरने पर कैमरा और ब्राउजिंग जैसी सेवाएं धीमी हो जाती हैं लेकिन वायरस आने पर साधारण कॉल, मैसेजिंग और टाइपिंग के दौरान भी महसूस करेंगे कि आपका एंड्रायड स्मार्टफोन धीमा हो गया है। ऐसी स्थिति में समझ जाएं कि आपके फोन में वायरस की सम्भावना है।2. डाटा का उपयोग बढ़ जाना
एंड्रायड स्मार्टफोन में वायरस का अटैक सिर्फ आपके फोन को धीमा ही नहीं करता बल्कि आपको हर तरह से नुकसान पहुंचाता है। ज्यादातर वायरस इंटरनेट से ही आते हैं और वायरस अटैक की स्थिति में डाटा की खपथ बढ़ जाएगी।
3. खुद ही जाएगी मेल और एसएमएस
वायरस होने की स्तिथी में आपके फोन से खुद ही आपके कॉन्टैक्ट को मैसेज, मेल और कॉल जाने लगते हैं। एसएमस या मैसेज में कुछ भी हो सकता है। एक ही मैसेज बार-बार जाए या फिर आपके मोबाइल से गए मेल या मैसेज में कोई लिंक आपके दोस्तों को प्राप्त हो। इस तरह के वायरस बड़े ही खतरनाक होते हैं। पढ़ें, आज दिल्ली -एनसीआर में अपनी 4जी सर्विस करेगा लॉन्च वोडाफोन
वायरस होने की स्तिथी में आपके फोन से खुद ही आपके कॉन्टैक्ट को मैसेज, मेल और कॉल जाने लगते हैं। एसएमस या मैसेज में कुछ भी हो सकता है। एक ही मैसेज बार-बार जाए या फिर आपके मोबाइल से गए मेल या मैसेज में कोई लिंक आपके दोस्तों को प्राप्त हो। इस तरह के वायरस बड़े ही खतरनाक होते हैं। पढ़ें, आज दिल्ली -एनसीआर में अपनी 4जी सर्विस करेगा लॉन्च वोडाफोन
4. अतिरिक्त आईकॉन
यदि आपके फोन में वायरस है तो अक्सर एप्स ट्रे या होम स्क्रीन पर एक अतिरिक्त आईकॉन भी दिखाई देगा। यह आईकॉन आपके किसी काम का नहीं होगा, यह किसी एप्लिकेशन या इंटरनेट ब्राउजिंग के दौरान डाउनलोड हो जाता है जो फोन से डाटा चोरी करने का कार्य करता है।5. तेजी से बैटरी खत्म होना
एंड्रायड स्मार्टफोन में वायरस आने का एक लक्षण यह भी है कि फोन में बैटरी तेजी से खत्म होने लगती है। फोन की बैटरी अगर पुरानी है और धीरे-धीरे यह परेशानी बढ़ी है तो यह साधारण बैटरी की समस्या है, लेकिन यदि यह समस्या अचानक पैदा हुई है तो समझ जाएं कि वायरस है।6. फाइल करप्ट और डाटा डीलिट
वायरस आने का एक और लक्षण सामान्य है कि आपके फोन में उपलब्ध डाटा खुद ही डिलीट होने लगते हैं या फिर फाइल करप्ट होने लगता है। फोटो और वीडियो जो पहले खुलते थे अचानक से ब्लैंक हो जाएंगे या फाइल फॉर्मेट बदल जाने की वजह से खुलता ही नहीं। ये सारे लक्षण वायरस के हैं।
यदि आपके फोन में वायरस है तो अक्सर एप्स ट्रे या होम स्क्रीन पर एक अतिरिक्त आईकॉन भी दिखाई देगा। यह आईकॉन आपके किसी काम का नहीं होगा, यह किसी एप्लिकेशन या इंटरनेट ब्राउजिंग के दौरान डाउनलोड हो जाता है जो फोन से डाटा चोरी करने का कार्य करता है।5. तेजी से बैटरी खत्म होना
एंड्रायड स्मार्टफोन में वायरस आने का एक लक्षण यह भी है कि फोन में बैटरी तेजी से खत्म होने लगती है। फोन की बैटरी अगर पुरानी है और धीरे-धीरे यह परेशानी बढ़ी है तो यह साधारण बैटरी की समस्या है, लेकिन यदि यह समस्या अचानक पैदा हुई है तो समझ जाएं कि वायरस है।6. फाइल करप्ट और डाटा डीलिट
वायरस आने का एक और लक्षण सामान्य है कि आपके फोन में उपलब्ध डाटा खुद ही डिलीट होने लगते हैं या फिर फाइल करप्ट होने लगता है। फोटो और वीडियो जो पहले खुलते थे अचानक से ब्लैंक हो जाएंगे या फाइल फॉर्मेट बदल जाने की वजह से खुलता ही नहीं। ये सारे लक्षण वायरस के हैं।