इन टिप्स से महज चंद मिनटों में ही फुल चार्ज हो जाएगा आपका स्मार्टफोन
स्मार्टफोन का इस्तेमाल हर कोई करता है। चाहें आप ऑफिस में हों या फिर घर पर, चाहें बाहर घूमने गए हो या फिर खाना खा रहे हों स्मार्टफोन लोगों की जरुरुत बन चुका है
स्मार्टफोन का इस्तेमाल हर कोई करता है। चाहें आप ऑफिस में हों या फिर घर पर, चाहें बाहर घूमने गए हो या फिर खाना खा रहे हों स्मार्टफोन लोगों की जरुरत बन चुका है। हर जगह आपको स्मार्टफोन चाहिए। अब स्मार्टफोन को शौक कहिए या फिर आदत, हर व्यक्ति के लिए उसका स्मार्टफोन एक अहम भूमिका निभाता है।
ये सब तो ठीक है, लेकिन अगर आपका स्मार्टफोन इंटरनेट चलाते-चलाते बीच में ही डिस्चार्ज हो जाए या फिर आपको एक अर्जेंट कॉल करनी है और अचानक से आपका बंद हो जाए तो क्या करते हैं आप। फोन चार्ज होने में कम से कम आधा घंटा लेता है। ऐसे में अगर आप जल्दी में हो तो? स्मार्टफोन्स में बैटरी की समस्या तो रहती ही है। इसी के चलते हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं जिससे आपका फोन जल्दी चार्ज हो जाएगा।
1- फोन चार्ज करते समय ध्यान रखिए कि आप अपने फोन के ओरिजनल चार्जर का ही इस्तेमाल करें।
2- फोन चार्ज करते समय अगर आप अपने फोन का एयरप्लेन मोड ऑन कर दें तो इससे आपका फोन जल्दी चार्ज होगा।
3- इसके अलावा अगर आप फोन को ऑफ करके चार्ज करें तो आपका फोन कम समय में चार्ज हो जाएगा।
4- आपको बता दें कि हर एंड्रायड लॉलीपॉप हैंडसेट में बैटरी सेविंग मोड दिया जाता है। इसके इस्तेमाल से आपका फोन बैटरी सेव कर सकता है।
5- फोन चार्ज करते समय चेक करें की आपके फोन में बैकग्राउंड एप्स ऑन तो नहीं है। अगर हैं तो उन्हें ऑफ कर दें।
6- फोन चार्ज करते समय फोन को इस्तेमाल न करें। चार्जिंग से समय फोन इस्तेमाल करने से फोन धीरे चार्ज होता है।
7- अगर आपके फोन का ब्लूटूथ और वाइ-फाइ ऑन हो तो उसे भी ऑफ कर दें।
यह भी पढ़े:
घर पर ही फ्री में ऐसे बनाएं SPY इलेक्ट्रिक पैन
बिना पैसे खर्च करें चाहते हैं 3जी/4जी डाटा का मजा, तो ये ट्रिक आएगी आपके काम
बरसात के इस सीजन में अपने नॉर्मल फोन को ऐसे बनाएं वाटरप्रूफ स्मार्टफोन