महज 30 सेकंड में हैक करें किसी का भी व्हाट्सएप अकाउंट, ये है तरीका
क्या आप जानते हैं कि आप किसी का भी व्हाट्सएप अकाउंट हैक कर सकते हैं वो भी महज 30 सेकेंड्स में
क्या आप जानते हैं कि आप किसी का भी व्हाट्सएप अकाउंट हैक कर सकते हैं वो भी महज 30 सेकेंड्स में। दरअसल, यूएई बेस्ड एनजीओ के एक अवेयरनेस प्रोग्राम में बताया गया है कि कैसे कोई भी किसी का भी व्हाट्सएप हैक कर सकता है।
1- कैसे किया जा सकता है किसी का व्हाट्सएप हैक?जिसका फोन आपको हैक करना है उसका फोन आप उधार ले लें और Whatsapp web अपने कंप्यूटर में ऑन कर लें। इसके जरिए आपके कंप्यूटर में महज 30 सेकेंड के अंदर ही व्हाट्सएप एक्सेस कर सकते हैं।
इस ट्रिक से आप खुद को कैसे बचा सकते हैं?
व्हाट्सएप को लॉक करके रखें और पासवर्ड प्रोटेक्टेड रखें। आप अपने व्हाट्सएप पर जाकर चेक कर सकते हैं कि आपका फोन किसी की डिवाइस से कनेक्ट तो नहीं हुआ है।
2- व्हाट्सएप मैसेज एक्सट्रैक्ट करके भी आप किसी का अकाउंट हैक कर सकते हैं। इसके जरिए आप पूरी की पूरी चैट इमेल कर सकते है।
इससे खुद को बचाने के लिए आप चेक करें की कहीं कोई अननोन मेल आपके मेल आईडी से तो नहीं गया है और अपना व्हाट्सएप हमेशा लॉक करके रखें। इसके साथ ही जीमेल को भी लॉक करके रखें।
3- इसके जरिए भी आप किसी का व्हाट्सएप हैक किया जा सकता है। कॉल की मदद से भी व्हाट्सएप अकाउंट को हैक किया जा सकता है।
इससे खुद को बचाने के लिए आप Incoming Call Lock एप इंस्टॉल करें। ये एप हर कॉल पर लॉक लगा देगा जिसके जरिए अगर कॉल रीसीव करनी हो तो पासवर्ड डालना होगा।
4- Spy Apps
कई ऐसी एप्स हैं जिनके जरिए आपका व्हाट्सएप अकाउंट हैक किया जा सकता है। ऐसी स्पाई एप्स से खुद को बचाने के लिए आपको अपने डाउनलोडेड एप्स को चेक करते रहना है जिसे भी आपने डाउनलोड नहीं किया है उसे तुरंत अनइंस्टॉल कर दें।
5- OTP SMS की मदद से
OTP SMS भी एक तरीका है जिसके द्वारा व्हाट्सएप को हैक किया जा सकता है। हैकर्स को सिर्फ SMS स्पाईवेयर की जरूरत होती है और वो चंद सेकेंड्स में आपका व्हाट्सएप अकाउंट हैक कर सकते हैं।
इससे खुद को बचाने के लिए एक अच्छा एंटीवायरस अपने फोन में हमेशा रखें। इसके अलावा स्क्रीन नोटिफिकेशन लॉक करके रखें।
यह भी पढ़े,
केवल ब्रांड का नाम नहीं, पारदर्शिता भी देखते हैं मोबाइल यूजर्स
खराब यूएसबी केबल को ऐसे करें ठीक, साथ ही पढ़े मजेदार Life Hacks
बिना डाटा डिलीट या फॉर्मेंट किए ऐसे फोन की स्लो स्पीड को बढ़ाएं
गलती से कर दिए हैं मैसेज डिलीट, चिंता न करें आसानी से किए जा सकते हैं रिकवर