ट्विटर के इन 8 शॉर्टकट का पता है आपको!
अगर आप भी माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं तो आज हम आपको इसके दस शॉर्टकट बताते हैं, इनकी मदद से आपके लिए काम करना आसान हो जाएगा
By MMI TeamEdited By: Updated: Thu, 28 Jan 2016 02:37 PM (IST)
अगर आप भी माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं तो आज हम आपको इसके दस शॉर्टकट बताते हैं, इनकी मदद से आपके लिए काम करना आसान हो जाएगा:
1.सीधे मैसेज भेजने के लिए शॉर्टकट- अगर आप सीधे मैसेज को भेजना चाहते हैं तो आपको केवल कीबोर्ड पर एम दबाना है और आपके सामने सीधे मैसेज बॉक्स आ जाएगा। 2.रीट्वीट शॉर्टकट- अगर आप सीधे फॉलोअर को रीट्वीट करना चाहते हैं, तो केवल टी दबाकर कर सकते हैं। 3. होम पेज पर पहुंचने के लिए शॉर्टकट- अगर आप सीधे होमपेज पर आना चाहते हैं, तो आपको केवल कीबोर्ड पर जी एच प्रेस करना है। आप सीधे होमपेज पर होंगे।
4. अपनी प्रोफाइल के लिए शॉर्टकट- अगर आप सीधे प्रोफाइल पर आना चाहते हैं, तो आपको केवल कीबोर्ड पर जी पी प्रेस करना है। आप सीधे अपनी प्रोफाइल पर होंगे। 3. मैसेज शॉर्टकट- अगर आपको मैसेज विकल्प ढूंढने में परेशानी हो रही हो तो केवल जी एम दबाएं, यह आपको सीधे मैसेज इनबॉक्स में ले जाएगा।
4. नये ट्वीट के लिए शॉर्टकट- आपको केवल एन टाइप करना है, जिससे आप नया ट्वीट कम्पोज कर सकेंगे। 5. कनेक्ट शॉर्टकट- अगर आप अपनी बातचीत (इंटरेक्शन) की लिस्ट चाहते हैं तो आपके केवल कीबोर्ड का जी सी दबाना है। 6. मेंशन शॉर्टकट- अगर आप अपने मेंशन्स को प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको केवल जी आर दबाना है। 7. यूजर्स प्रोफाइल शॉर्टकट- आप अगर किसी ओर का प्रोफाइल देखना चाहते हैं, तो आपको केवल जी यू दबाना है फिर पॉपअप में उस व्यक्ति की प्रोफाइल दिखाइ देगी, बस आपको उसका नाम टाइप करना है जोकि आपको उसकी प्रोफाइल तक ले जाएगा।
8. फेवरेट शॉर्टकट- आपके एफ दबाते ही आपको फेवरेट ट्वीट दिखाइ देंगे।
8. फेवरेट शॉर्टकट- आपके एफ दबाते ही आपको फेवरेट ट्वीट दिखाइ देंगे।