Move to Jagran APP

अब नहीं होगी एंड्रायड स्मार्टफोन स्लो होने की परेशानी, ये टिप्स आपके फोन को बना देंगे सुपरफास्ट

ज्यादातर लोग एंड्रायड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं। एंड्रायड स्मार्टफोन के हैंग होने या फिर धीरे काम करने की वजह हमेशा ही बनी रहती है

By MMI TeamEdited By: Updated: Thu, 12 Jan 2017 10:36 AM (IST)

नई दिल्ली। ज्यादातर लोग एंड्रायड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं। एंड्रायड स्मार्टफोन के हैंग होने या फिर धीरे काम करने की वजह हमेशा ही बनी रहती है। जाहिर है कि आपके साथ भी यह परेशानी आई होगी। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे आप इस परेशानी से निजात पा सकते हैं। जी हां, इन टिप्स के जरिए आपका एंड्रायड स्मार्टफोन सुपरफास्ट बन जाएगा।

1- होम स्क्रीन क्लीन रखें:

अगर आपका फोन धीरे काम कर रहा है, तो इसके लिए पहला स्टेप ये हो सकता है कि आप अपनी होम स्क्रीन को क्लीयर कर दें। इससे फोन की परफॉर्मेंस बढ़ जाएगी। होम स्क्रीन से लाइव वॉलपेपर और विजेट्स हटा दें।

2- ब्राउजर बदलें:

एंड्रायड स्मार्टफोन में गूगल क्रोम ब्राउजर डिफाल्ट होता है। ये काफी हैवी ब्राउजर होता है। इस वजह से फोन की बैटरी और परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है। इसके लिए आप ऑपेरा ब्राउजर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

बेकार एप्स हटा दें:

हमारे फोन में कई ऐसी एप्स होती हैं, जो आपके फोन की परफॉर्मेंस पर असर डालती हैं। इन एप्स का आपके फोन में कोई काम नहीं होता और शायद न ही आप इन्हें इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में इन्हें फोन से डिलीट करना बेहतर ऑप्शन है। इससे आपके फोन की स्पीड 15 फीसदी तक बढ़ जाएगी।

एंटी वायरस सॉफ्टवेयर हटा दें:

अगर आपके फोन में कोई एंटीवायरस प्रोग्राम है तो इनसे आपका फोन स्लो हो सकता है। ऐसे में इस एप को डिलीट कर दें।

एप्स की ऑटो सिकिंग को बंद कर दें:

सोशल मीडिया एप्स, वेदर एप्स तथा कई ऐसे एप्सी जो रिमोट सर्वर से कनेक्ट होकर ऑटो सिंक होते हैं। उनसे भी फोन की परफॉर्मेंस कम होती है। ऐसे एप्स हर 15 मिनट में अपडेट होते हैं।

नियमित रूप से रिबूट करते रहिए:

फोन को कुछ दिनों के भीतर रीबूट करता रहना चाहिए। इससे फोन की परफॉर्मेंस ठीक रहती है।