Move to Jagran APP

फेस्टिव एक्सचेंज ऑफर में फोन खरीदने की सोच रहे हैं? तो ध्यान रखें ये जरूरी बातें

फेस्टिव सीजन चल रहा है।ऐसे में मोबाइल कंपनियां लुभावने ऑफर्स के तहत फोन एक्सचेंज ऑफर भी दे रही हैं,लेकिन इन एक्सचेंज ऑफर की चकाचौंध में आप उल्लू न बन जाएं, इसलिए आज हम आपको कुछ जरूरी बातें बता रहे हैं

By MMI TeamEdited By: Updated: Mon, 16 Nov 2015 01:32 PM (IST)
Hero Image

फेस्टिव सीजन चल रहा है। दिवाली अभी गई हैं और क्रिसमस डे व न्यू इयर आने वाले हैं, ऐसे में मोबाइल कंपनियां एक से बढ़कर एक और शानदार ऑफर्स की भरमार लेकर मार्केंट में उतर आई हैं। इन लुभावने ऑफर्स के तहत कंपनियां फोन एक्सचेंज ऑफर भी दे रही हैं, इसमें स्मार्टफोन की खरीद पर एक्सट्रा डिस्काउंट मिलता है, लेकिन इन एक्सचेंज ऑफर की चकाचौंध में आप उल्लू न बन जाएं, इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी जरूरी बातें बता रहे हैं जिनका ध्यान रखकर आप इन ऑफर्स का सही मायनों में लाभ उठा सकते हैं:

पढ़े: सेफ मोबाइल बैंकिंग के लिए अपनाएं ये 5 तरीके

1.फोन को Factory reset करें
अगर एक्सचेंज ऑफर में अपना पुराना फोन दे रहे हैं, तो फोन देने से पहले उसे फैक्ट्री रिसेट जरूर कर दें, इससे आपका फोन में उपलब्ध सारा डाटा डिलीट हो जाएगा और भविष्य में कोई उसका मिसयूज नहीं कर सकेगा।

2. फोन वर्किंग कंडिशन में हो
आपका पुराना फोन खराब हो गया और आप एक्सचेंज ऑफर में इसे देना चाह रहे हैं, तो गलती से भी ऐसा न करें क्योंकि एक्सचेंज ऑफर में क्लियर कहा गया होता है कि फोन वर्किंग कंडिशन में हो, अगर फोन खराब होगा तो उसे नहीं लिया जाएगा और आपकी डील कैंसल हो जाएगी।

पढ़े:क्या आपने की फेसबुक में ये जरूरी सेटिंग्स?

3. फोन एक्सचेंज करने से पहले डाटा बैकअप लें

पुराने फोन में आपका जरूरी डाटा होता है, इसलिए एक्सचेंज ऑफर में उसे देने से पहले पुराने फोन का डाटा बैकअप ले लें। इसलिए जब भी ऑनलाइन खरीदारी में पुराने फोन के बदले नया फोन लें तो डाटा बैकअप जरूर लें, वर्ना पुराने फोन के साथ आप उसे खो देंगे।

4. एक्सचेंज ऑफर में सेल पेपर का रखें ध्यान
जब भी आप एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाने की सोच रहे हो, तो ध्यान रखे कि खरीदारी के टाइम आपको सेल पेपर मिले और उसमे साफतौर पर लिखा हो कि आपने पुराने फोन के एक्सचेंज में नया फोन ले लिया है। इस बात का फायदा यह होगा कि फ्यूचर में अगर कोई आपके पुराने फोन से अवैध या आपराधिक काम करता है तो आप खुद को बचाने के लिए इस सेल पेपर को दिखा सकते हैं कि आपने फोन पहले ही बेच दिया था।

पढ़े:Whatsapp से ऐसे करें Youtube video डाउनलोड, बनाएं अपनाी म्यूजिक गैलरी

5. पुराने फोन की असली कीमत जांचे
एक्सचेंज ऑफर में पुराने फोन के बदले आपको नया फोन मिलता है और इस नए फोन पर कुछ पर्सेंट डिस्काउंट कंपनिया ग्राहकों को देती है, लेकिन इन ऑफर्स के तहत अपना पुराना फोन देने से पहले उसकी असल कीमत की जांच कर लें कि जितना डिस्काउंट पुराने फोन के बदले कंपनिया आपको दे रही है, पुराने फोन हालिया कीमत उससे ज्यादा है या उसके ही बराबर है। बहुत बार देखा गया है कि एक्सचेंज में दिए गए पुराने फोन का वास्तविक मूल्य बहुत ज्यादा होता है और एक्सचेंज ऑफर में इनका दाम बहुत कम लगाया जाता है। पुराने फोन की असल OLX या Quiker.com पर जाकर जांच सकते हैं। अगर फोन की असल कीमत और एक्सचेंज ऑफर में सौ या दो सौ रुपये का अंतर है तो आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज ऑफर में दे सकते हैं लेकिन अगर अंतर 1000-2000 रुपये का है तो इस एक्सचेंज ऑफर में फोन देने से बचें।