फोन में नेटवर्क न आने की दिक्कत हो गईं हैं आम, तो ये तरकीबें आएंगी आपके काम
आए दिन लोगों को नेटवर्क की परेशानी से जूझना पड़ता है। ऐसे में हम आपको कुछ तरीके बताने जा रहे हैं, जिससे आपके स्मार्टफोन का नेटवर्क बूस्ट हो जाएगा
नई दिल्ली। अगर आप अपने स्मार्टफोन की इंटरनेट स्पीड और नेटवर्क कम आने से परेशान हैं, तो हम आपके लिए इसका समाधान लेकर आए हैं। आए दिन लोगों को नेटवर्क की परेशानी से जूझना पड़ता है। स्मार्टफोन चाहे कितना भी मंहगा क्यों न हो, लेकिन अगर नेटवर्क अच्छे न आएं, तो महंगा फोन भी किसी काम का नहीं होता है। लोग इसको ठीक करने के लिए लोग तरह-तरह की तरकीबें अपनाते हैं। हालांकि, सच्चाई यह है कि केंद्र सरकार की सख्ती के बाद से सिम कार्ड देने वाली कंपनियों ने काफी हद तक नेटवर्क की समस्या दूर करने की कोशिश की है।
ऐसे में हम आपको कुछ तरीके बताने जा रहे हैं, जिससे आपके स्मार्टफोन का नेटवर्क बूस्ट हो जाएगा। मोबाइल को बूस्ट करने का सबसे बेहतरीन तरीके ये हैं:1. अगर आपको फोन 3जी पर है तो उसे 2जी पर सेट करें। इससे इंटरनेट स्पीड धीरे तो जरूर हो जाएगी। लेकिन सिग्नल ठीक से पकड़ने लगेंगे।
2. स्मार्टफोन का कवर लगाने पर भी सिग्नल कम आते हैं। ऐसे में जब भी फोन के सिग्नल कम आ रहे हों, तो फोन का कवर हटा दें।
3. सिग्नल वीक होने पर फोन को कांच के ग्लास में रख दें। इससे नेटवर्क ठीक आने लगेंगे।
4. सिग्नल बूस्टर को इंस्टाल करें। इससे भी नेटवर्क पर बहुत प्रभाव पड़ता है। अगर किसी जगह पर नेटवर्क की समस्या है, तो दूसरे नंबर अपनी कॉल डाइवर्ट कर लें।