टचस्क्रीन खराब होने पर कहीं फोन को समझ तो नहीं लिया बेकार, घर पर ही मुफ्त में ऐसे करें ठीक
आजकल टचस्क्रीन फोन्स ही चलन में हैं। लोग ऐसे ही फोन यूज करना पसंद करते हैं। लेकिन अगर आपके फोन या टैबलेट की टच स्क्रीन में समस्या आ रही है
आजकल टचस्क्रीन फोन्स ही चलन में हैं। लोग ऐसे ही फोन यूज करना पसंद करते हैं। लेकिन अगर आपके फोन या टैबलेट की टच स्क्रीन में समस्या आ रही है जैसे- स्क्रीन का अस्थिर रहना, हिलना या फिर खराब पिक्सलेट या खाली स्क्रीन दिखाई देना तब आप क्या करते हैं। जाहिर है कि सर्विस सेंटर जाते होंगे। हम आपको ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आपको बार-बार सर्विस सेंटर नहीं जाना होगा अगर आपको टचस्क्रीन की समस्या आती है तो आप घर पर ही फोन ठीक कर सकते हैं।
सबसे पहले अपनी डिवाइस की स्क्रीन को चेक करें:1- अपने फोन को चेक करें की कहीं फोन की स्क्रीन टूट तो नहीं गई क्योंकि अगर स्क्रीन टूट गई है तो आपको अपना फोन सर्विस सेंटर ही जाना होगा।
2- अगर स्क्रीन बिल्कुल ठीक है यानि टूटी नहीं है तो अपने डिवाइस से स्क्रीन प्रोटेक्टर और कवर को हटा दें।
3- इसके साथ ही सेंसर या स्टिकर लगा हुआ है तो उसे भी निकाल दें। इसके बाद स्क्रीन को ठीक से साफ करें।
डिवाइस को रिस्टार्ट करें:
अपनी डिवाइस को रीस्टार्ट करें। कभी-कभी फोन को रीस्टार्ट करने से भी स्क्रीन ठीक हो जाती है। अगर इसके बाद भी आपका फोन ठीक नहीं होता है तो आपको फैक्ट्री रीसेट करना होगा। ध्यान रहे कि रीसेट करने से पहले सारा डाटा फोन से कहीं और सेव जरूर करें।
एप्स के कारण हो सकती है समस्या:
आप कभी-कभी बिना जानें ही कई एप्स को डाउनलोड कर लेते हैं। आपको बता दें कि कुछ एप्स आपके फोन को नुकसान पहुंचा सकती है। इसके लिए आप अपने डिवाइस को सेफ मोड में बूट करें। जिसके बाद समस्या से निजात मिल सकती है। अगर आप सेफ मोड में ही डिवाइस का उपयोग करते हैं तो निश्चित तौर पर एप के कारण ही समस्या हो रही है।
1- इसके लिए आपको सेफ मोड से बाहर आना होगा और डिवाइस को रीस्टार्ट करना होगा।
2- इसके बाद सेटिंग्स में जाकर उस एप को अनइंस्टॉल करें जिसके चलते ये परेशानी हो रही है। इसके अलावा हाल ही में डाउनलोड की गई एप्स को अनइंस्टॉल कर दें। या फिर सभी एप्स को अनइंस्टॉल कर दें और फिर दोबारा सिर्फ उन्हीं एप्स को डाउनलोड करें जिनसे परेशानी नहीं होती है।
डेवलपर विकल्प को बंद कर दें:
कई बार देखा गया है कि डेवलपर ऑप्शन के ऑन होने से भी टच स्क्रीन में समस्या आ जाती है।
1- इसके लिए आप अपने डिवाइस की सेटिंग में जाएं।
2- फिर सिस्टम ऑप्शन पर क्लिक करें।
3- वहां दिए गए डेवलपर विकल्प पर टैप करें। जहां आपको इसे ऑन और ऑफ करने का ऑप्शन मिलेगा।
4- डेवलपर ऑप्शन को ऑफ करने के बाद हो सकता है कि आपको अपने डिवाइस की टच स्क्रीन में आ रही समस्या से निजात मिल जाए।
यह भी पढ़े,
बिना अपना नंबर बताए यूं करें किसी को भी कॉल
इन टिप्स से महज चंद मिनटों में ही फुल चार्ज हो जाएगा आपका स्मार्टफोन
बरसात के इस सीजन में अपने नॉर्मल फोन को ऐसे बनाएं वाटरप्रूफ स्मार्टफोन