Move to Jagran APP

लैपटॉप हो गया है लिक्विड गिरने से खराब तो ऐसे करें ठीक

क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आप लैपटॉप पर काम कर रहे हैं और गलती से आपके लैपटॉप पर चाय, पानी आदि गिर जाए

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Sun, 10 Jul 2016 05:00 PM (IST)

क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आप लैपटॉप पर काम कर रहे हैं और गलती से आपके लैपटॉप पर चाय, पानी आदि गिर जाए। ऐसे में आपके लैपटॉप में खराबी आ सकती है। आपने प्राथमिक चिकित्सा के बारे में तो सुना ही होगा। बस कुछ ऐसे ही टिप्स हम भी आपको देने जा रहे हैं जिन्हें आप लैपटॉप पर तरल पदार्थ गिरने के बाद अपना सकते हैं।

पढ़े, लैपटॉप का कीबोर्ड/बटन हो गया है खराब, तो चंद मिनटों में ऐसे करें ठीक

1- सबसे पहले लैपटॉप से माइक, वायरलैस कार्ड, डाटा केबल जैसी चीजों को निकाल दें।

2- लैपटॉप को फौरन उल्टा कर दें जिससे चाय-पानी डिवाइस तक न पहुंच पाए।

3- अब टिशू पेपर लें और लैपटॉप को साफ करें।

4- कई लैपटॉप ऐसे भी आते हैं जिनकी keys रिमूवेबल होती हैं। अगर आपका लैपटॉप भी ऐसा है तो उसकी keys निकाल दें।

5- लैपटॉप के कवर को स्क्रू ड्राइवर से खोल दें जिससे बाकि का पानी बाहर निकल जाए।

6- अब टिशू पेपर या ईयरबड के जरिए सर्किट को साफ करें।

7- रैम को बाहर निकाल लें और उसे भी टिशू से साफ करें।

8- इसके बाद आप हेयर ड्रायर के जरिए लैपटॉप सुखा लें। ध्यान रहे कि हेयर ड्रायर को लो हीट पर रखें।

9- अब रैम और कवर को वापस लगा दें।

तो लीजिए आपके लैपटॉप की प्राथमिक चिकित्सा खत्म हुई। अब आप लैपटॉप को ऑन करके काम कर सकते हैं।