Move to Jagran APP

घूमने के हैं शौकीन तो ट्रैवल एप्स करेंगी आपकी मदद, लेकिन इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप किसी ट्रैवल एप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो कुछ खास बातों का ध्यान रखें

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Updated: Sun, 19 Nov 2017 11:00 AM (IST)
Hero Image
घूमने के हैं शौकीन तो ट्रैवल एप्स करेंगी आपकी मदद, लेकिन इन बातों का रखें ध्यान

नई दिल्ली (जेएनएन)। भारत में रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं। कुछ लोगों को हिल स्टेशन जाना पसंद होता है तो कुछ धार्मिक स्थानों का चुनाव करते हैं। हालांकि समय और पैसे को देखते हुए कभी कभार घूमने के स्थान का चुनाव करना काफी मुश्किल हो जाता है। हालांकि बाजार में मौजूद कुछ खास एप्स आपकी इस असमंजस को दूर कर सकती हैं लेकिन आपको इनके इस्तेमाल के दौरान कुछ खास बातों का ध्यान भी रखना होगा। हम अपनी इस खबर में आपको इसी के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं।

ऑफलाइन किया जा सके इस्तेमाल

किसी भी ट्रैवेल एप को डाउनलोड करने से पहले यह चेक कर लें कि क्या इसे ऑफलाइन इस्तेमाल किया जा सकता है या नहीं। आप शहर या देश से दूर जहां भी जा रहें हैं वहां जरुरी नहीं है कि इंटरनेट की सुविधा मिले ही। ऐसे में यह जरुरी हो जाता है कि एप ऑफलाइन मोड में भी काम करती हो ताकि आप फोन में इंटरनेट कनेक्शन न होने के बावजूद अपने जरुरत की चीजों को सर्च कर सकें।

पब्लिक ट्रांसपोर्ट की देती हो जानकारी

ज्यादातर एप में गूगल मैप को शामिल किया जाता है लेकिन इसके साथ ही इसमें पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जानकारी को भी शामिल किया जाना चाहिए, जो आपको ट्रांसपोर्ट लोकेशन के अलावा, उसके टाइम की भी इंफॉर्मेशन दे सके।

स्ट्रीट मैप

एप में स्ट्रीट मैप की भी सुविधा होनी चाहिए जिससे कि आप उस शहर के छोटे से छोटे स्ट्रीट की जानकारी पा सकें। साथ ही, मैप को जूम करके वहां की लोकेशन को देख पाएं।

अतिरिक्त ऑनलाइन फंक्शन भी हो उपलब्ध

जब आप एप को ऑफलाइन मोड में इस्तेमाल करें तो एप आपकी लोकेशन ट्रैक कर पाएं। साथ ही, बिना इंटरनेट की मदद से आप अपने आस-पास के मेट्रो स्टेशन, रेस्तरां, मेडिकल शॉप, इंवेट्स की जानकारी ले सके।

कम कीमत में हो उपलब्ध

ज्यादातर ट्रैवल एप की कीमत 64.84 रुपये से 195 रुपये के बीच होती है। वहीं, कुछ फ्री एप्स भी उपलब्ध होती हैं जो आपको ज्यादा सुविधा नहीं दे पाती। ऐसे में सुनिश्चित करें कि आपकी ट्रैवल एप कम कीमत में ज्यादा से ज्यादा जानकारी देने वाली हो।

अगर आप भी देश-दुनिया में घूमने के शौकीन हैं तो हम आपको कुछ ऐसे एप्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपकी बखूबी मदद करेंगी

App in the Air:

जैसा की नाम से ही पता चल रहा है यह एप आपको फ्लाइट्स की जानकारी देगी। इस एप के जरिए आप अपने ट्रैवल को और भी सस्ता बना सकते हैं। यह एप आपको रियल टाइम फ्लाइट्स के बारे में जानकारी देगी। इसके अलावा एयरपोर्ट नेविगेशन मैप और टिप्स, फ्लाइट अपडेट, गेट चेंजेस इन सभी को आप इस एप के जरिए अपने मोबाइल में पा सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, अगर आप रोमिंग में हैं तो आप इस एप से ऑफलाइन अपडेट भी पा सकते हैं। इसके लिए अलग से कोई चार्ज भी नहीं देना होगा। इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकेंगे। यह एप iOS और एंड्रायड दोनों पर काम करती है।

Booking.com:

Booking.com दुनिया के बेस्ट होटल बुकिंग वेबसाइट में से एक है। यूजर अपने स्मार्टफोन से इस एप के जरिए दुनिया के किसी भी होटल और घर के बेस्ट डील की जानकरी पा सकते हैं। इसके अलावा जब आप अपनी बुकिंग को पूरा करते हैं तो आपको तुरंत बुकिंग कन्फर्मेशन रिसीव हो जाता है और उस एरिया का ऑफलाइन मैप भी मिल जाता है। इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकेंगे। यह एप iOS और एंड्रायड दोनों पर काम करता है।

Airbnb:

Airbnb एप के जरिए आप होटल की जगह, उस शहर के बीचों बीच एक घर या छोटा कॉटेज बुक करवा सकते हैं। इसके अलावा इस एप के माध्यम से आप उस शहर के स्थानीय जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। यह एप iOS और एंड्रायड दोनों पर काम करता है।

British Airways:

ब्रिटिश एयरवेज का एप आपको उड़ानें, चेक-इन, सीटों का चयन और एक डिजिटल बोर्डिंग पास डाउनलोड करने की अनुमति देता है ताकि आपको प्रिंटर के पास जाने या चेक-इन डेस्क के पास जाने की जरूरत न हो। इसके अलावा यह एप आपको लाइव डिपार्चर और फ्लाइट इन्फॉर्मेशन देता है। सिर्फ इतना ही नहीं, जब आप अपनी फ्लाइट के लिए इंतजार करते हैं तो आप अपनी मनपसंद फिल्म का भी चयन कर सकते हैं। इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकेंगे। यह एप iOS और एंड्रायड दोनों पर काम करता है।

Cleartrip:

क्लियरट्रिप एक ऐसी एप है जिसके जरिए आप फ्लाइट, होटल्स और ट्रेन की बुकिंग कर सकते हैं। क्लियरट्रिप मूल रूप से भारत में स्थापित किया गया था। इस एप के जरिए आप दुनिया के 15000 शहरों के होटल में सिर्फ एक क्लिक में बुकिंग करवा सकते हैं। इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकेंगे। यह एप iOS और एंड्रायड दोनों पर काम करता है।

यह भी पढ़ें:

करियर एडवाइस अब भारत में भी, ऑनलाइन ढूढें अपना मेंटर

वीडियो गेम खेलने का है शौक तो इन 5 गेम्स को करें अपने फोन में डाउनलोड

अब आईपैड यूजर्स भी कर पाएंगे व्हाट्सएप का इस्तेमाल, जल्द लॉन्च हो सकती है एप