Move to Jagran APP

कम रोशनी में खींचना चाहते हैं बेहतर फोटो तो इन TIPS को करें फॉलो

अगर आपको रात में फोटोग्राफी करना पसंद हैं तो फोटोज को बेहतर बनाने के लिए इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 07 Nov 2017 09:26 AM (IST)
Hero Image
कम रोशनी में खींचना चाहते हैं बेहतर फोटो तो इन TIPS को करें फॉलो

नई दिल्ली (जेएनएन)। यूजर्स के फोटोग्राफी अनुभव को बेहतर बनाने के लिए स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां फोन के कैमरा में कई अलग-अलग फीचर्स देने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन फिर भी कई फोन्स में रात के समय (लो लाइट) अच्छी फोटोज नहीं आती हैं। इसी के चलते हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं जिनकी मदद से लो लाइट में भी बेहतर फोटो ली जा सकती हैं।

HDR को करें ऑन:

रात में फोटो खींचते समय HDR फीचर को ऑन करें। यह फीचर लाइट को बैलेंस कर बेहतर फोटो क्लिक करने में मदद करता है।

ISO को करें एडजस्ट:

यह फीचर आपको लगभग हर स्मार्टफोन में मिल जाएगा। इसके जरिए लो लाइट में बेहतर फोटो ली जा सकती हैं। फोटो खींचते समय इसे एडजस्ट करना पड़ता है। अगर आप ISO को बढ़ाकर फोटो खींचते हैं तो फोटो अच्छी आएगी।

फ्लैश लाइट को करें ऑफ:

लो लाइट में फोटोग्राफी करते समय फ्लैश लाइट को बंद रखें। कई बार कैमरे की फ्लैश लाइट इतनी बुरी होती है कि फोटो अच्छी आने की जगह खराब हो जाती है। ऐसे में कोशिश करें कि फोटो खींचते समय फ्लैश लाइट को ऑफ ही रखें।

कैमरा एप को करें ट्राई:

फोन के इन-बिल्ट कैमरा एप के अलावा आप दूसरी कैमरा एप्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इन एप्स से फोटोज नॉर्मल कैमरा एप के मुकाबले बेहतर आती हैं।

ब्लैक और व्हाइट का करें इस्तेमाल:

लो लाइट में फोटोग्राफी करते समय ब्लैक एंड व्हाइट फिल्टर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे फोटो बेहतर आएंगी।

क्या होती है HDR क्वालिटी?

HDR का मतलब High dynamic range है। यह तस्वीरों के कलर को बेहतर बनाता है। इस मोड के जरिए अगर कोई फोटो ली जाए तो यह रोशनी को ज्यादा बारीकी से कैप्चर करता है। फोटोज लेने के लिए यह मोड तीन तस्वीरों का प्रयोग करता है जिसे अलग-अलग एक्सपोजर पर कैप्चर किया जाता है। इसके बाद इसे एक फोटो बना दी जाती है। अगर आप ज्यादा बारीकी से इसे समझना चाहते हैं तो अपने फोन से HDR मोड के साथ और बिना HDR के फोटो लें। आपको अंतर साफ दिखाई देगा।

यह भी पढ़ें:

हर मोबाइल में क्यों होता है IMEI नंबर, जानें किस काम आता है?

15 से 25 हजार रुपये में खरीदना है स्मार्टफोन, ये हैं बेस्ट ऑप्शन

अपनी पीसी को रखना है सिक्योर तो करें इन तरीकों का इस्तेमाल