यूट्यूब पर किस तरह कर सकते हैं वीडियो अपलोड, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
यहां दिए गए तरीकों से आप आसानी से यूट्यूब में वीडियो को अपलोड कर सकेंगे
नई दिल्ली (जेएनएन)। यूट्यूब सबसे लोकप्रिय ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म में से एक है। यूट्यूब के जरिए आप न सिर्फ वीडियो देख सकते हो बल्कि आप इसकी मदद से पैसे भी कमा सकते हैं। मौजूदा समय में यूट्यूब पैसा कमाने का एक बेहतर जरिया है। लेकिन इसके लिए यूट्यूब पर आपका चैनल होना जरुरी है। आप इस चैनल में अपना ब्लॉग, कॉमेडी स्केच और म्यूजिक वीडियो अपलोड कर सकते हैं। लेकिन कई यूजर्स को यूट्यूब में वीडियो अपलोड करने का तरीका नहीं पता है। यहां हम अपनी इस रिपोर्ट में यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का तरीका बता रहे हैं।
1. अपने अकाउंट से करें साइन-इन
यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब के होमपेज पर जाना होगा। होमपेज पर ऊपर दायीं ओर दिए गए साइन-इन लिंक पर क्लिक करें। अगर आपके पास एक से अधिक अकाउंट है जो डिवाइस से जुड़े हैं, तो आपको अकाउंट चुनने का विकल्प दिया जाएगा। आईडी सिलेक्ट करने के बाद, अपना पासवर्ड डालें जिसके बाद आप यूट्यूब के मेन पेज पर आ जाएंगे।
2. अपलोड बटन पर करें क्लिक
इसके बाद अपलोड बटन पर क्लिक करें। यह विकल्प आपको पेज के ऊपर दायीं ओर दिया गया है जहां आपको एक एरो का ऑप्शन दिखाई देगा। इस विकल्प पर क्लिक करते ही यह आपको अपलोड पेज पर ले जाएगा। जहां आपसे नया वीडियो अपलोड करने का सोर्स पूछा जाएगा।
3. वीडियो सोर्स और प्राइवेसी सेटिंग को चुनें
अपलोड पेज पर आपको कुछ विकल्प चुनने के लिए दिए जाएंगे। सबसे पहले, आपको यह तय करना होगा कि कौन आपका वीडियो देखेगा और इसी अनुसार प्राइवेसी सेटिंग में जाकर इसे सेट करें। अगर आप चाहते हैं कि आपका वीडियो सभी को दिखे तो आप सेटिंग में ‘पब्लिक’ ऑप्शन को चुनें। अगर आप सेटिंग को और नियंत्रित करना चाहते हैं तो आप ‘अनलिस्टेड’ विकल्प को चुन सकते हैं।
अगर आप नहीं चाहते कि आपकी वीडियों को कोई और देखें तो इसके लिए ‘प्राइवेट’ ऑप्शन भी दिया गया है। इसके साथ ही, इसमें आप अपने वीडियो को शिड्यूल भी कर सकते हैं। इन सभी विकल्पों को चुनने के बाद आपसे यह पूछा जाएगा कि आप वीडियो को कहां से अपलोड करना चाहते हैं? क्या आप इसे सीधे गूगल फोटोज से इंपोर्ट करना चाहते हैं या अपने डिवाइस स्टोरेज से या सीधे लाइव स्ट्रीम से।
लाइव-स्ट्रीमिंग से इम्पोर्ट करने के लिए आपको दायीं ओर कुछ ऑप्शन मिलेंगे। लेकिन ज्यादातर यूजर्स वीडियो को इम्पोर्ट करने के लिए अपने लोकल डिवाइस का इस्तेमाल करना चाहते हैं। इसके लिए आपको स्क्रीन के बीच में दिए एक ग्रे बैकग्राउंड वाले बड़े सफेद ‘एरो’ पर क्लिक करना होगा। साथ ही उस वीडियों को चुनें जिसे आप अपलोड करना चाहते हैं।
4. अपलोड को करें मैनेज
इन सभी विकल्पों को चुनने के बाद और वीडियो को कंफर्म करने के बाद यह आपको अपलोड पेज पर ले जाएगा। अपलोडिंग शुरू होने के बाद आपको स्क्रीन के ऊपर इसकी प्रोग्रेस दिखाई देगी। साथ ही, आप यह भी देख पाएंगे कि इसे अपलोड होने में कितना टाइम लगेगा। आपके वीडियो के साइज और क्वालिटी पर अपलोड होने का समय निर्भर करता है। इसके बाद, आपको वीडियो को अपलोड करने के लिए उसका टाइटल, विवरण और कुछ इसे जुड़े टैग्स देने होंगे।
इसके अलावा, यहां यूजर्स के लिए ‘ट्रांसलेशन’ टैब भी दिया गया है जो दुनियाभर के यूट्यूबर्स के टाइटल और विवरण को अनुवाद करने में मदद करता है। साथ ही, ‘एडवांस सेटिंग’ में जाकर आप वीडियो के कैटेगरी, कंमेंट और रेटिंग की अनुमति देने से लेकर कई चीजों को नियंत्रित कर सकते हैं।
5. थंबनेल का करें चुनाव
एक बार जब आपका वीडियो पूरी तरह से अपलोड हो जाए, तो आपको वीडियो चुनने के लिए तीन थंबनेल का विकल्प मिलेगा। आप अपनी पसंद के किसी एक थंबनेल को चुनें और ‘Done’ या ‘पब्लिश’ बटन पर क्लिक करें। अगर आप निजी तौर पर वीडियो को शेयर करना चाहते हैं, तो आप दायीं ओर दिए ‘शेयर’ बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
6. वीडियो को करें मैनेज
आपकी प्राथमिकताओं के आधार पर यह निर्भर करता है कि आपका वीडियो यूट्यूब पर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है या नहीं। अगर आप भविष्य में अपने वीडियो में कुछ भी बदलाव करना चाहते हैं तो आपको “Creator Studio” की जरुरत होगी। आपको प्रोफाइल मेन्यू में इसका लिंक मिलेगा।
यहां से आप अपने वीडियो को देख सकते है। इसके साथ ही आप यह भी जान पाएंगे कि कितने लोगों ने आपका वीडियो देखा है। साथ ही, आपको यहां वीडियो मैनेजर का ऑप्शन मिलेगा जिसकी मदद से आप किसी भी वीडियो को एडिट कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें:
आपके स्मार्टफोन में छुपी हैं ये 3 सीक्रेट सेटिंग्स, आज ही करें Try
F1 से F12, क्या होता है इन Keys का इस्तेमाल, यहां जानें