ना डाउनलोड करने का झंझट ना डाटा खत्म होने की टेंशन, यहां से फ्री में लें मूवीज देखने का मजा
मूवीज देखना सभी को पसंद होता है लेकिन ऑनलाइन मूवीज देखने में काफी झंझट होता है क्योंकि कभी-कभी ऑनलाइन अच्छे प्रिंट नहीं मिलते हैं
मूवीज देखना सभी को पसंद होता है लेकिन ऑनलाइन मूवीज देखने में काफी झंझट होता है क्योंकि कभी-कभी ऑनलाइन अच्छे प्रिंट नहीं मिलते हैं। क्या आप ऐसी साइट्स के बारे में जानते हैं जहां लेटेस्ट और अच्छी प्रिंट वाली मूवीज देखी जा सकें। नहीं, तो हम आपको बता देते हैं। हम आपको कुछ तरीके बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप टोरेंट फाइल को बिना डाउनलोड किए आप मूवी देख सकते हैं।
बिना डाउनलोड ऐसे देखें मूवीज1. इसके लिए सबसे पहले roxplayer को अपने पीसी में डाउनलोड कर इंस्टॉल करें और फाइल मेन्यू में जाकर Open Torrent के ऑप्शन पर टैप करें और फिर Torrent Magnet Link पर क्लिक कर दें।
2. इसके बाद एक डायलॉग बॉक्स ओपन होगा जहां आपको लिंक पेस्ट करना है। इसके लिए आपको मैगनेटिक यूआरएल काफी सारी साइट्स से मिल जाएगा।
3. इसके लिए आप किसी भी टॉरेंट साइट पर जाकर कोई मूवी सर्च करें और उस मूवी के लिंक पर जाकर मैगनेट साइन पर क्लिक कर दें।
4. अब मैग्नेटिक लिंक को यूआरएल Roxplayer पर पेस्ट कर दें। पेस्ट करत् ही फाइल ओपन होने लगेगी।
5. इसके बाद आपको कुछ और टोरेंट फाइल्स भी दिखेंगी। यहां से नीचे आकर आपने जो भी मूवी आपने सेलेक्ट की थी उसपर डबल क्लिक करें।
6. क्लिक करने के 3 से 4 मिनट तक मूवी बफरिंग होगी। जिसके बाद आप बिना डाउनलोड किए मूवी देख पाएंगे।
आपको बता दें कि आपके इंटरनेट स्पीड के मुताबिक ही मूवी बफरिंग होगी।