फोन को अनलॉक किए बिना इस तरह लें यूट्यूब का मजा, कुछ सीक्रेट ट्रिक्स
वीडियो स्ट्रीमिंग साइट यूट्यूब का ज्यादातर इस्तमाल वीडियोज देखने के लिए किया जाता है। लेकिन इस वीडियो साइट में ऐसी कई ट्रिक्स छिपी हैं जो आपको अपने स्मार्टफोन पर वीडियोज देखने का नया एक्सपीरियंस दे सकती हैं
वीडियो स्ट्रीमिंग साइट यूट्यूब का ज्यादातर इस्तमाल वीडियोज देखने के लिए किया जाता है। लेकिन इस वीडियो साइट में ऐसी कई ट्रिक्स छिपी हैं जो आपको अपने स्मार्टफोन पर वीडियोज देखने का नया एक्सपीरियंस दे सकती हैं।
इस तरह करें यूट्यूब का इस्तेमाल
फोन को अनलॉक किए बिना यूट्यूब का इस्तमाल किया जा सकता है। इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा :
Step 1
Mozilla Firefox को इन्स्टॉल करें
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल प्लेस्टोर से Mozilla firefox ब्राउजर को डाउनलोड करें। इसके बाद इस ब्राउजर में यूट्यूब की साइट को खोलें।
Step 2
बदलें ब्राउजर की सेटिंग
Mozilla ब्राउजर में यूट्यूब साइट खोलने के बाद ब्राउजर की सेटिंग्स को खोलें। इसके लिए ब्राउजर के साइड में तीन डॉट पर क्लिक करें। इसके बाद सेटिंग्स के अंदर जाकर request desktop size पर क्लिक करें। ऐसा करने से फोन लॉक करने के बाद भी यूट्यूब चलता रहेगा।
टार्च म्यूजिक एप के जरिए आप फोन के बैकग्राउंड में यूट्यूब वीडियो को चला सकते हैं। इसके लिए एप के अंदर किसी वीडियो को सर्च करें। इसके बाद प्ले बटन पर क्लिक करें। अब फोन लॉक करने पर भी यूट्यूब बैकग्राउंड में चलेगा। इस एप को गूगल प्लेस्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।बिना साइन अप कर देखें वीडियो
कई बार जब हम यूट्यूब पर कोई वीडियो देखने लगते हैं तो यूट्यूब साइन इन करने के लिए कहता है। यूट्यूब इसके जरिए ये कन्फर्म करता है कि आपकी उम्र उस वीडियो को देखने लायक है या नहीं। ऐसे में यूट्यूब पर कुछ वीडियो आपसे ऐज वेरिफिकेशन मांगे, तो इसके लिए यूट्यूब के url में "watch?" को हटा दें, साथ में "v=" की जगह "v/" लिख दें। वीडियो स्टार्ट हो जाएगा।
स्मार्ट टीवी की तरह चलाएं यूट्यूब
अपने ब्राउजर के एड्रेस बार में youtube.com/tv टाइप कर एंटर बटन दबाएं। एंटर करते ही आपके ब्राउजर में यूट्यूब टीवी खुल जाएगा। इसे बड़ी आसानी से आपके की-बोर्ड से चलाया जा सकता है। इसमें माउस की ज्यादा जरूरत नहीं होती। सर्च करने के लिए केवल S का प्रयोग कीजिए। टीवी गाइड खोलने के लिए G बटन प्रेस करें। होम पेज पर आने के लिए Esc बटन दबाएं।