Move to Jagran APP

ऐसे हैक हो सकता है आपका Whatsapp, बचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

सिक्योरिटी कंपनी प्रेटोरिएन के अनुसार, Whatsapp बिल्कुल सुरक्षित नहीं है, क्योंकि हैकर्स बहुत आसानी से इसे हैक करके किसी भी यूजर का निजी डाटा चुरा सकते हैं, इसलिए अपने व्हाट्सएप को बचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

By MMI TeamEdited By: Updated: Fri, 23 Oct 2015 12:33 PM (IST)
Hero Image

कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि Whatsapp web के 2,00000 यूजर्स खतरे में हैं क्योंकि इस एप पर साइबर अटैक हुआ है। तब से इसकी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जाती रही हैं। दरअसल, Whatsapp भारत में सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग एप बन चुका है। इसलिए सभी सिक्योरिटी फर्म्स इसकी सुरक्षा को लेकर स्टडी करती रहती है। एक ऐसी ही सिक्योरिटी कंपनी प्रेटोरिएन के अनुसार, Whatsapp बिल्कुल सुरक्षित नहीं है, क्योंकि हैकर्स बहुत आसानी से इसे हैक करके किसी भी यूजर का निजी डाटा चुरा सकते हैं।

ऐसे किया जा सकता है Whatsapp अकाउंट को हैक:

1.किसी का भी मोबाइल नंबर पता हो।

2.फोन का इएमआइ नंबर पता होना चाहिए।

3. वाइ-फाइ का प्रयोग करने पर।

उपरोक्त तरीकों से किसी का Whatsapp अकाउंट हैकर्स आसानी से हैक कर सकते हैं।

WhatsApp पर होती है किससे सबसे ज्यादा चैट, खुलासा करेगा ये फीचर

Whatsapp अकाउंट बचाने के उपाय:

1.अपना वाइ-फाइ इस्तेमाल करने पर भी राउटर का पासवर्ड जल्दी-जल्दी चेंज करते रहें।

2.पब्लिक वाइ-फाइ के उपयोग से बचें।

3.किसी भी अपरिचित या Unknown नंबर को ब्लॉक कर दें।