व्हाट्स एप के इन नए शानदार फीचर्स के साथ दिल खोलकर करें दोस्तों से बातें
लोकप्रिय मैसेजिंग एप व्हाट्स एप में समय के साथ बहुत सारे नए फीचर्स या अपडेट हुए हैं। हो सकता है कि कुछ लोगों को इनका पता हो, लेकिन अब भी काफी लोग ऐसे है जिन्हें व्हाट्स एप के नए शानदार फीचर्स का नहीं पता,चलिए बताते है
By MMI TeamEdited By: Updated: Sun, 28 Feb 2016 05:00 PM (IST)
लोकप्रिय मैसेजिंग एप व्हाट्स एप में समय के साथ बहुत सारे नए फीचर्स या अपडेट हुए हैं। हो सकता है कि कुछ लोगों को इनका पता हो, लेकिन अब भी काफी लोग ऐसे है जिन्हें व्हाट्स एप के नए शानदार फीचर्स का नहीं पता,चलिए बताते है:
पढ़े: WhatsApp से नहीं भेज पाते हैवी फाइल्स तो आजमाएं ये तरीका
1.ग्रुप को कर सकते है म्यूट: व्हाट्स एप ग्रुप मेंबर अक्सर बार-बार पिंग होते रहने से परेशान होते है। अगर आपकी भी यही समस्या है तो अब इससे आराम से छुटाकारा पाया जा सकता है। आपको ग्रुप छोड़ना भी नहीं पड़ेगा और आप बार-बार आने वाले मैसेजेस से छुटाकारा भी मिल जाएगा। बस चैट को म्यूट कर दें। इसके लिए ग्रुप चैट > मेन्यू > हिट म्यूट में जाएं। फिर जो समय उपलब्ध होगा, उसमें से एक ऑप्शन सेलेक्ट करके उसे म्यूट कर दें। 2.ग्रुप में किसने मैसेज नहीं पढ़ा: पर्सनल चैट में आसानी से पता चल जाता है कि आपका मैसेज सामने वाले ने पढ़ा या नहीं,लेकिन यही अगर ग्रुप में पता लगाना हो तो मैसेज आइकन पर क्लिक करें, यहां आपको पता चल जाएगा कि ग्रुप के किस मेंबर ने आपका मैसेज पढ़ा और किसने नहीं।
पढ़े: सावधान! ऐसे हो सकता है किसी का भी फेसबुक पासवर्ड हैक, बचें
4.हर कोई अपनी प्राइवेसी मेंटेन रखना चाहता है।व्हाट्स एप ने इस बात को समझा और यूजर्स को अपना लास्ट सीन, प्रोफाइल फोटो व स्टेट्स छिपाने की सुविधा दे दी। अगर इन तीनों में से आप कुछ भी हाइड करना चाहते हैं तो ये करें- सेटिंग>अकाउंट>प्राइवेसी में जाएं और इन तीनों में से जो भी छिपाना है उस पर क्लिक कर दें।