स्मार्टफोन से क्यों गायब हो रहे हैं हेडफोन जैक, ये हैं दो बड़े कारण
हेडफोन जैक का दौर क्यों खत्म हो रहा है और इससे आप पर क्या असर पड़ेगा, जानें इस खबर में
नई दिल्ली (साक्षी पण्ड्या)। स्मार्टफोन्स में कम समय में ही कंपनियों ने कई बड़े बदलाव किए हैं। ये बदलाव यूजर्स को आकर्षित करने और टेक्नोलॉजी का विस्तार करने के लिए किए गए हैं। ऐसा ही एक बदलाव हेडफोन जैक को लेकर देखने को मिला है। अब तक फोन्स में 3.5mm ऑडियो जैक आता था। लेकिन इस चलन के अंत की शुरुआत भी हो चुकी है। एप्पल, मोटो, एचटीसी और लीईको जैसी कंपनियां इस चलन की शुरूआत कर चुकी हैं। अब सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर कंपनियां ऐसा क्यों कर रही हैं? इसके दो बड़े कारण हैं जो हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में बता रहे हैं।
पहला कारण:
फोन्स से हेडफोन जैक हटाना टेक्नोलॉजी के विस्तार के साथ-साथ कंपनियों की जरुरत भी कही जा सकती है। आजकल कंपनियां स्लिम स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की होड़ में लगी हैं। ऐसे में स्लिम फोन पेश करने के लिए हेडफोन जैक हटाया जाता है। हालांकि, इससे 1 से 2mm का ही फर्क पड़ता है।
दूसरा कारण:
इसके पीछे का दूसरा कारण यह है की कंपनियां अपने फोन्स में USB Type C को शामिल करना चाहती हैं। इससे ट्रांसमिशन और डिजिटल सिग्नल्स का कन्वर्जन होता है। हेडफोन जैक के मुकाबले इनकी ऑडियो क्वालिटी बेहतर होती है।
क्या है एक्सपर्ट की राय?
टेक गुरु अभिषेक तैलंग के अनुसार कंपनियों ने टेक्नोलॉजी ट्रेंड को बदलने के लिए यह कदम उठाया है। जिस तरह लोगों को डिजिटल ट्रांजैक्शंस के लिए प्रोत्साहित करने के लिए नोटबंदी का कदम उठाया गया। उसी तरह टेक कंपनियां लोगों को वायरलेस टेक्नोलॉजी की तरफ प्रोत्साहित करने के लिए नया ट्रेंड लेकर आ रही हैं।फिलहाल यूजर्स को महंगे वायरलेस हेडफोन्स की समस्या से जरूर जूझना पड़ सकता है। लेकिन जैसे-जैसे बिना हैडफोन जैक के फोन्स आम होंगे, वैसे-वैसे वायरलेस हेडफोन्स की कीमत भी कम हो जाएगी।
किन स्मार्टफोन्स में दिखा यह बदलाव:
स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी में हेडफोन जैक की बात करें तो 2016 में LeEco ने अपने तीन फोन्स में हेडफोन जैक हटाकर USB Type C कनेक्टर को जगह दी थी। इसके बाद मोटोरोला ने अपने फोन्स Moto Z और Moto Z Force स्मार्टफोन्स में इस चलन को आगे बढ़ाया। इसी क्रम में एप्पल जैसी दिग्गज कंपनी भी पीछे नहीं रही। एप्पल ने अपने आईफोन 7 से हेडफोन जैक को पूरी तरह से हटा दिया। कंपनी के 7 के बाद लॉन्च हुए अन्य फोन्स जैसे कि- आईफोन 8, 8 प्लस और 10 में भी हेडफोन जैक नहीं है।
टेक्नोलॉजी बदलने से कैसे बदलेगा यूजर का अनुभव:
अगर आप बिना हेडफोन जैक वाला फोन लेते हैं तो सबसे बड़ी परेशानी तो यही होगी की आप किसी भी आम हैडफोन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। ऐसा करने के लिए आपको अलग से एक पिन खरीदनी होगी। लेकिन इसमें भी एक खामी यह है की आप फोन चार्ज करते समय इस तरह हेडफोन का प्रयोग नहीं कर पाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि चार्जिंग और अन्य चीजों के लिए एक ही पोर्ट उपलब्ध होती है। इस तरह की परेशानियों के बीच ऐसा भी संभव है की आने वाले समय में कुछ ऐसी टेक्नोलॉजी लाई जाए जो इन समस्याओं का समाधान करते हुए काम कर सके।
यह भी पढ़ें:अपने आइफोन या आईपैड पर इन 4 तरीकों से सफारी की स्पीड करें तेज
डाउनलोड होने वाली फाइल सेफ है या नहीं इस तरह करें चेक
कम रोशनी में खींचना चाहते हैं बेहतर फोटो तो इन TIPS को करें फॉलो