Move to Jagran APP

मात्र 599 रुपये में किसी भी नॉन ब्लूटूथ डिवाइस को करें ब्लूटूथ इनेबल्ड

नई दिल्ली: जेब्रोनिक्स ने एक नई डिवाइस लांच की है जो किसी भी नॉन ब्लूटूथ डिवाइस जैसे- स्पीकर, कार स्टीरियो, हेडफोन्स को एक ब्लूटूथ इनेबल्ड में कन्वर्ट कर सकती है। ब्लू कनेक्ट, नामक यह डिवाइस ब्लूटूथ फीचर को बहुत सी डिवाइसेज में जोड़ सकती है। कंपनी ने बताया कि यह इस्तेमाल

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Updated: Tue, 26 May 2015 01:46 PM (IST)

नई दिल्ली: जेब्रोनिक्स ने एक नई डिवाइस लांच की है जो किसी भी नॉन ब्लूटूथ डिवाइस जैसे- स्पीकर, कार स्टीरियो, हेडफोन्स को एक ब्लूटूथ इनेबल्ड में कन्वर्ट कर सकती है।


ब्लू कनेक्ट, नामक यह डिवाइस ब्लूटूथ फीचर को बहुत सी डिवाइसेज में जोड़ सकती है। कंपनी ने बताया कि यह इस्तेमाल में बहुत ईजी और कन्फिग्यर है।


डिवाइस की वायरलेस रेंज 10 मीटर है और यह ए2डीपी प्रोफाइल के साथ सभी ब्लूटूथ डिवाइसेज के साथ अनुकूल है।
599 रुपये की कीमत में आउटपुट के लिए ब्लू कनेक्ट डिवाइस 3.5एमएम रेडियो जैक के साथ और लिऑन बैटरी निर्मित है। डिवाइस में ऑन/ऑफ स्विच और दो एलइडी इंडीकेटर्स है।

जल्द आ रहा है जियोनी का 100 मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन!