Move to Jagran APP

लॉक फोन में भी आप डायल कर पाएंगे इमरजेंसी नंबर, बस कीजिए यह सेटिंग

दुर्घटना के समय लॉक फोन में दूसरों के लिए आपके करीबी को कॉन्टैक्ट करना संभव नहीं होता। जानें ऐसी सेटिंग जिससे लॉक फोन से भी इमेरजेंसी कॉन्टैक्ट किया जा सकता है

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Sun, 12 Nov 2017 06:00 PM (IST)
Hero Image
लॉक फोन में भी आप डायल कर पाएंगे इमरजेंसी नंबर, बस कीजिए यह सेटिंग

नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले अधिकतर यूजर्स अपना फोन लॉक कर के रखते हैं। ऐसा वो दो कारण से करते हैं । पहला, वो यह नहीं चाहते की कोई उनकी निजी जानकारी को एक्सेस कर सके। दूसरा, उन्हें डाटा चोरी होने का डर होता है। लेकिन फोन का लॉक होना कभी-कभी बड़ी मुसीबत भी बन जाता है। किसी इमरजेंसी में या हड़बड़ाहट में लोग फोन अनलॉक नहीं कर पाते या किसी दुर्घटना के समय भी ऐसी स्थिति होती है। ऐसे में हम आपको एक ऐसी सेटिंग के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे लॉक फोन में भी इमरजेंसी कांटेक्ट का इस्तेमाल हो पाएगा।

व्हाट्सएप पर भी हुआ था मैसेज वायरल:

कुछ समय पहले व्हाट्सएप पर भी एक मैसेज वायरल हुआ था। इस मैसेज में लिखा था- ऐसे यूजर जो अपना फोन लॉक रखते हैं, कई बार किसी दुर्घटना या इमरजेंसी में फोन अनलॉक नहीं कर पाते। इससे उनके परिवार या दोस्तों को कॉन्टैक्ट करना मुश्किल हो जाता है।

इसी समस्या से निबटने के लिए एक सेटिंग की जा सकती है। यह सेटिंग एंड्रॉयड वर्जन के 7.0 नॉगट या उससे ऊपर के वर्जन पर मिलेगी।

कैसे करें सेटिंग:

  • सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन की सेटिंग्स में जाएं।
  • यहां पर्सनल के अंदर सिक्योरिटी सेटिंग का विकल्प मौजूद होगा। इसे ओपन करें।

  • अब फोन लॉक की स्क्रीन लॉक सेटिंग्स में जाएं। यहां आपको लॉक स्क्रीन मैसेज का विकल्प मिलेगा।
  • इस विकल्प पर टैप कर इमरजेंसी नंबर लिखकर उसके सामने कसी भी करीबी का नंबर डाल दें।

  • अब किसी इमरजेंसी में अगर आपका फोन अनलॉक भी रह जाता है तो आप डाले गए इमरजेंसी नंबर पर कॉन्टैक्ट कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें:

#Smog: एयर प्यूरीफायर लेने का सोच रहे हैं तो इन चीजों का रखें ख्याल

स्मार्टफोन के इन कॉमन पैटर्न लॉक का कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इस्तेमाल

स्मार्टफोन से क्यों गायब हो रहे हैं हेडफोन जैक, ये हैं दो बड़े कारण