Move to Jagran APP

WhatsApp में किसी एक पर्सनल चैट को भी कर सकते हैं लॉक, यह है तरीका

हम अपनी रिपोर्ट में ऐसी ट्रिक्स बताने जा रहें है जिसकी मदद से आप व्हाट्सएप के किसी खास चैट को लॉक कर सकते हैं

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Updated: Mon, 28 Aug 2017 02:37 PM (IST)
Hero Image
WhatsApp में किसी एक पर्सनल चैट को भी कर सकते हैं लॉक, यह है तरीका

नई दिल्ली (जेएनएन)। इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप का इस्तेमाल तो लगभग हम सभी करते हैं| अब चैटिंग एप है तो जाहिर है इसमें हमारे कुछ राज या निजी बातें भी होंगी| दोस्तों, गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड या किसी और के साथ कुछ ऐसी चैट्स हो सकती हैं, जिन्हें हम किसी के साथ शेयर करना पसंद ना करें| ऐसे में हम में से अधिकतर एप लॉक डाउनलोड करते हैं| इससे पूरी एप लॉक हो जाती है| लेकिन इस पोस्ट में हम आपको ऐसा तरीका बताने वाले हैं, जिससे आप किसी खास चैट को लॉक कर सकते हैं|

इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से WhatsApp Chat Locker नाम की एप डाउनलोड करनी होगी। इसे इंस्टॉल करने के बाद एप को ओपन करें। इसमें आपको अपना एक पासवर्ड सेट करना होगा। आइए जानें यह एप कैसे काम करती है:

कैसे करें इस्तेमाल:

1. एप को गूगल प्ले स्टोर से अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करें। इंस्टॉल करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। पेज ओपन होते ही आपसे पासवर्ड सेट करने को कहा जाएगा। अब पासवर्ड सेट करके उसमें अपनी सुविधा के लिए कोई हिंट दे दें। इसके बाद OK पर क्लिक करें।

Related image

2. इसके बाद दूसरा पेज ओपन होगा। पेज के नीचे आपको + का आइकन दिखेगा, उस पर क्लिक करें। अब नए पेज पर Lock Whatsapp Chats पर टैप करें।

3. आपके पास पासवर्ड प्रोटेक्शन का मैसेज आएगा। उसमें OK पर क्लिक कर दें। अब फोन सेटिंग के Accesibility ऑप्शन में जाकर एप को इनेबल करें।

4. अब दोबारा एप में जाएं और फिर से + आइकन पर क्लिक कर Lock Whatsapp Chats पर टैप करें। इसके बाद आपके पास नया मैसेज आएगा। उसे OK कर दें। OK करते ही आपका व्हाट्सएप ओपन हो जाएगा।

Image result for You Can Lock Your Partner Chat On WhatsApp

5. अब अपने व्हाट्सएप के जिस भी कॉन्टैक्ट की चैट को आप लॉक करना चाहते हैं, उस पर टैप करें। आपके पास Conversation लॉक का मैसेज आएगा। अब आपकी चैट लॉक हो चुकी है,जिसे कोई दूसरा नहीं खोल सकता।

6. चैट को अनलॉक करने के लिए आपको एप में जाकर उसमें अपना पासवर्ड डालना होगा। आपने जिस चैट को अनलॉक किया है, उसका नाम दिखाई देगा। उस पर टैप करते ही आपको अनलॉक का मैसेज आएगा। उस पर OK करें। OK पर टैप करते ही चैट अनलॉक हो जाएगी।

यह भी पढ़ें:

मोबाइल में यह कोड डालकर पता लगाएं कोई भी नंबर

स्मार्टफोन की स्क्रीन को केबल की मदद से देखें टीवी पर, फॉलो करें ये 3 आसान टिप्स

इन कारणों से जल्दी खराब हो जाता है स्मार्टफोन, इनसे बचें