Move to Jagran APP

खराब यूएसबी केबल को ऐसे करें ठीक, साथ ही पढ़े मजेदार Life Hacks

वैसे तो जिन्दगी स्मार्टफोन और डिवाइस के साथ बहुत अच्छी होती है लेकिन कभी-कभी इसमें कुछ खलल पड़ ही जाती है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Sun, 07 Aug 2016 05:00 PM (IST)
खराब यूएसबी केबल को ऐसे करें ठीक, साथ ही पढ़े मजेदार Life Hacks

वैसे तो जिन्दगी स्मार्टफोन और डिवाइस के साथ बहुत अच्छी होती है लेकिन कभी-कभी इसमें कुछ खलल पड़ ही जाती है। छोटी-छोटी परेशानियां काफी बड़ी लगने लगती हैं। इसलिए हम आपको आज ऐसी तीन परेशानियों के बारे में बताएंगे जो शायद कभी न कभी आपने भी झेली होंगी। अरे डरिए मत हम आपको उनका समाधान भी बताएंगे।

1- सबसे पहली और कॉमन परेशानी जो स्मार्टफोन यूजर्स को आती है और वो है usb केबल का खराब हो जाना मतलब गल जाना या फिर बीच में से टूट जाना। अगर आपके साथ ये हो तो क्या करते हैं आप। काफी लोग उस usb केबल को इस्तेमाल करना ही छोड़ देते होंगे। लेकिन उसे इस्तेमाल किया जा सकता है और वो भी बिना किसी परेशानी के। इस परेशानी से निजात पाने के लिए आप अपने usb केबल के दोनों तरफ पेन की स्प्रिंग लगा दें। ऐसा करने से आपका डाटा केबल खराब नहीं होगा।

2- कभी-कभी आपको लगता होगा की आपका डाटा केबल थोड़ा अच्छा होता तो बेहतर होता। हमें आपकी इस परेशानी की भी चिंता है इसलिए तो आपके लिए एक क्रिएटिव ट्रिक लाएं हैं। जी हां एक ऐसी ट्रिक जिसे आप बड़ी आसानी से आजमा सकते हैं। इसके लिए आपको हेयरड्रायर, एक पेन और usb केबल की जरूरत होगी। इसके लिए आपको पेन के ऊपर usb केबल को लपेटना है और फिर उस पर hairdryer लगाना है। उसके बाद उसे पानी में धो दीजिये। बस इसके बाद आपका usb केबल नए जमाने का केबल बन जाएगा।

3- क्या आप जानते हैं की आप छोटी-सी बैटरी से भी आग लगा सकते हैं। अरे कोई बड़ी आग नहीं बल्कि छोटी-सी आग। जी हां ये भी संभव है।

1. इसके लिए आपको एक फॉयल पेपर, एक बैटरी सेल और कॉटन की जरुरत होगी।

2. सबसे पहले आप फॉयल पेपर को रेक्टेंगल शेप में काट लें आप बीचों बीच में भी एक कट लगा दें।

3. फिर इस फॉयल पेपर के दोनों सिरे बैटरी सेल के दोनों तरफ लगा दें और उसके बीच में कॉटन लगा दें।

4. कुछ सेकेंड्स बाद ही ये अपने आप जलने लगेगा।