Move to Jagran APP

Yahoo यूजर्स की सुरक्षा पर बड़ा खतरा, दो लाख डॉलर में बिक रहे एक अरब अकाउंट्स

याहू के एक अरब ईमेल खाते दो लाख डॉलर (करीब 1.35 करोड़ रुपये) में बेचने की पेशकश की गई है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 21 Mar 2017 07:00 PM (IST)
Hero Image
Yahoo यूजर्स की सुरक्षा पर बड़ा खतरा, दो लाख डॉलर में बिक रहे एक अरब अकाउंट्स

नई दिल्ली। पहले से ही लगातार हैकिंग का शिकार याहू के अकाउंट अब बिकने के लिए तैयार हैं। इस प्रमुख इंटरनेट कंपनी के एक अरब ईमेल खाते दो लाख डॉलर (करीब 1.35 करोड़ रुपये) में बेचने की पेशकश की गई है।अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने यह रिपोर्ट छापी है। यह खबर दुनिया भर के उन लोगों के लिए खतरे का संकेत है, जिनके याहू पर ईमेल अकाउंट हैं।

अमेरिका के संघीय अभियोजकों ने इसी हफ्ते चार रूसियों पर अभियोग लगाया था कि इन लोगों ने वर्ष 2014 में याहू के सिस्टम को हैक किया था। इससे करीब 50 करोड़ ईमेल अकाउंट इसकी चपेट में आए थे। इन चार लोगों में से दो हैकर हैं, जबकि दो अन्य को इंटेलिजेंस अधिकारी बताया गया है।

इसके अलावा 2013 में भी हैकर्स ने ऐसा ही एक और हमला कर याहू के सिस्टम से एक अरब लोगों का डाटा उड़ा लिया था। इसमें लोगों के नाम, जन्मतिथि, फोन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी सवाल वगैरह की जानकारी शामिल है। जांच एजेंसियां अभी तक इन हैकरों का पता नहीं लगा पाई हैं।

यह भी पढ़े,

Samsung Galaxy S8 में आ सकता है अनूठा फीचर, चेहरा देखकर हो जाएगा पेमेंट

Gionee A1 आज भारत में होगा लॉन्च, 4010 एमएएच बैटरी और 16 एमपी फ्रंट कैमरा होगी खासियत

एयरटेल के विज्ञापन की रिलायंस जियो ने की शिकायत, यूजर्स को गुमराह करने का लगाया आरोप