ये टॉप 5 स्मार्टफोन हर लिहाज से हैं नंबर वन, कीमत है 20000 रुपये से भी कम
अगर आपका बजट 20,000 रुपये तक का है, तो हम आपके लिए कुछ स्मार्टफोन्स के ऑप्शन लाएं हैं। इन फोन्स में आपको 4जी एलटीई का सपोर्ट मिलेगा
नई दिल्ली। क्या आप नया स्मार्टफोन लेने का प्लान कर रहे हैं? अगर आपका बजट 20,000 रुपये तक का है, तो हम आपके लिए कुछ स्मार्टफोन्स के ऑप्शन लाएं हैं। इन फोन्स में आपको 4जी एलटीई का सपोर्ट मिलेगा। यही नहीं, 21 मेगापिक्सल कैमरा, स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 6.44 इंच डिस्पले समेत 5100 एमएएच की बैटरी तक इन फोन्स कई बेहतरीन फीचर्स हैं। इन सभी की कीमत 20,000 रुपये से कम है। तो चलिए आपको इन फोन्स के बारे में बता दें।
LeEco Le Max 2, कीमत- 17,714 रुपये :इस फोन में 5.7 इंच की क्यूएचडी डिस्पले दी गई है। ये फोन क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4जीबी रैम से लैस है। इसके अलावा 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। 3100 एमएएच की बैटरी के साथ ये फोन 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी से लैस है। ये फोन मेटल बॉडी से बनाया गया है जो एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसके अलावा ये फोन वीआर हैंडसेट के साथ आएगा। इसके अलावा टाइप-C ऑडियो कनेक्टर दिया गया है। इसके साथ ही बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई वाइ-फाइ 802.11, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
Lenovo Z2 Plus, कीमत- 14,999 रुपये:
लेनोवो जेड2 प्लस डुअल सिम स्मार्टफोन में 5 इंच का फुल-एचडी (1920x1080 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। हैंडसेट 2.15 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नपैड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 530 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। इस फ़ोन में आपको रैम और स्टोरेज पर आधारित दो वेरिएंट में से चुनने का विकल्प मिलेगा। एक वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस होगा। और दूसरे में 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज दिया गया है। कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। यह फोन 4के वीडियो रिकॉर्डिंग, स्लो मोशन, टाइम लैप्स फीचर से लैस है। इसकी बैटरी 3500 एमएएच की है। लेनोवो ने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
Lenovo P2, कीमत- 16,999 रुपये:
इसमें 5.5 इंच फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 एमएसएम8953 प्रोसेसर से लैस है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन शैंपेन गोल्ड व ग्रेफाइट कलर वेरिएंट में मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वाइ-फाइ 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.1 और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स फोन में 5100 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Moto M, कीमत- 17,999 रुपये:
फोन में 5.5 इंच आईपीएस डिस्प्ले है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ आता है। यह फोन 2.2 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक हीलियो पी15 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इस फोन में डुअल टोन फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसमें 3050 एमएएच की बैटरी लगी है। इसके साथ ही इसमें टर्बो चार्जिंग फीचर दिया गया है। इसमें 4G VoLTE, वाइ-फाइ, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Xiaomi Mi Max Prime, कीमत- 19,999 रुपये:
इस फोन में 6.44 इंच की डिस्पले दी गई है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x920 पिक्सल है। ये फोन स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। मेटल बॉडी से बना ये हैंडसेट सिल्वर, गोल्ड और डार्क ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। ये फोन एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो पर काम करता है। ये एक डुअल सिम स्टैंडबाय फैबलेट है। फोटेग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जबकि फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करने वाले शाओमी मी मैक्स प्राइम फैबलेट की बैटरी 4850 एमएएच की है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाइ-फाइ, जीपीएस, ब्लूटूथ, एफएम, 3जी, 4जी जैसे फीचर दिए गए हैं।
यह भी पढ़े,
Aadhaar Pay सर्विस की हुई शुरुआत, अब बिना सर्विस टैक्स के अंगूठा लगाकर करें ऑनलाइन पेमेंट
OnePlus लाया Mobile Contest, मिल रहा अमिताभ बच्चन से मिलने और 1 करोड़ रुपये जीतने का मौका