नहीं रहेगी स्मार्टफोन की कोई कीमत, जानें क्या है पीछे की बात
क्या आपको पता है कि आने वाले 10 सालों में कई गैजेट्स गायब हो जाएंगे? ये ऐसे गैजेट्स हैं जो आज के समय का बेहद अहम हिस्सा है
नई दिल्ली। गैजेट्स हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा हैं चाहें फिर वो स्मार्टफोन हों या टीवी। क्या आपको पता है कि आने वाले 10 सालों में कई गैजेट्स गायब हो जाएंगे? ये ऐसे गैजेट्स हैं जो आज के समय का बेहद अहम हिस्सा है। इनके बिना एक व्यक्ति का काम चल ही नहीं सकता है जैसे स्मार्टफोन, टीवी या डेबिट/क्रेडिट कार्ड्स आदि। तो चलिए आपको ऐसे ही 6 गैजेट्स के बारे में बताते हैं जो आने वाले 10 सालों में हमारी जिंदगी का हिस्सा नहीं रहेंगे।
आज के समय में स्मार्टफोन कितना अहम ये हर कोई जानता है। लेकिन भविष्य में स्मार्टफोन्स की कोई कीमत नहीं रह जाएगी और देखते ही देखते ये बंद हो जाएंगे। ऐसा माना जा रहा है कि भविष्य में हम कॉल के लिए वायरलैस इयरबड्स का इस्तेमाल करेंगे।
प्लास्टिक मनी:
हम सभी डेबिट/क्रेडिट कार्ड पर आश्रित रहत हैं। आप कार्ड्स के द्वारा किसी भी समय कहीं भी पेमेंट कर सकते हैं। हालांकि, भविष्य में आप इन्हें नहीं देख पाएंगे। इनकी जगह शायद वर्चुअल बैंक अस्सिटेंट ले सकता है।
टीवी:
आजकल एलईडी और एलसीडी टीवी का चलन है लेकिन जल्द ही ये चलन खत्म हो जाएगा। दीवार पर लगे टीवी की जगह आईने की तरह दिखने वाले डिस्पले ले सकते हैं।
रिमोट कंट्रोल:
भविष्य में रिमोट कंट्रोल भी विलुप्त हो जाएंगे। ऐसा माना जा रहा है कि रिमोट बंद होने के बाद डिवाइस को हाव-भाव या आवाज से नियंत्रित किया जा सकेगा।
आजकल लोग डेक्सटॉप कि जगह लैपटॉप पर काम करते हैं, लेकिन आने वाले समय में ये आपको देखने के लिए भी नहीं मिलेंगे। आने वाले समय में शायद हम वर्चुअली काम करें।
स्पीकर्स:
हमें गानें सुनने या मूवी देखने के लिए स्पीकर्स की जरुरत पड़ती ही है। लेकिन जल्द ही इनकी जगह अल्ट्रा कॉम्पैक्ट स्पीकर्स ले लेंगे।