Move to Jagran APP

आधार लीक: 210 सरकारी साइट्स पर मिली यूजर्स की निजी जानकारी

आधार कार्ड की डिटेल्स केंद्रीय और राज्य सरकारों के संस्थानों की करीब 210 वेबसाइट्स पर लीक होने की खबर आई है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 20 Jul 2017 11:14 AM (IST)
Hero Image
आधार लीक: 210 सरकारी साइट्स पर मिली यूजर्स की निजी जानकारी

नई दिल्ली (जेएनएन)। केंद्रीय और राज्य सरकारों के संस्थानों की करीब 210 वेबसाइट्स पर यूजर्स का डाटा लीक होने की खबर हैं। बताया जा रहा है कि इन वेबसाइट्स पर यूजर्स की निजी जानकारी और आधार डिटेल्स दिख रही हैं। यह जानकारी संसद में दी गई है। लोक सभा में इलेक्ट्रॉनिक और आईटी राज्य मंत्री पीपी चौधरी ने कहा, “भारतीय विशिष्टम पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) (UIDAI) इस मामले पर ध्यान दे रहा है। साथ ही आधार डाटा को वेबसाइट्स से हटाने के लिए नियमित रूप से स्थिति की निगरानी की जा रही है।

मामले की जांच में पता चला है कि केंद्रीय और राज्य सरकारों के संस्थानों की करीब 210 वेबसाइट्स (जिसमें शैक्षिक संस्थान भी शामिल हैं) पर यूजर्स का नाम, पता और अन्य जानकारियों समेत आधार नंबर दिखाई दे रहे हैं। पीपी चौधरी ने बताया कि UIDAI से यूजर्स के आधार डाटा की निजी जानकारी लीक नहीं हुई है। साथ ही यह भी बताया कि निजी इकाइयों ने UIDAI से बायोमेट्रिक्स समेत कोई आधार डाटा हासिल नहीं किया है। वहीं, आधार की जानकारी केवल अधिकृत एजेंसियों द्वारा सुरक्षित एप्स से ही शेयर की जाती है।

आधार एप हुआ लॉन्च:

सरकार ने "mAadhaar" नाम से मोबाइल पर आधारित इंटरफेस लॉन्च किया है। इस एप को भारतीय विशिष्टम पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) (UIDAI) ने डेवलप किया है। इस एप में जनसांख्यिकीय जानकारी दी जाएगी, जैसे की- नाम, जन्म तिथि, लिंग और घर का पता। इसी के साथ यूजर के आधार नंबर से लिंक फोटो भी इसमें मौजूद होगी।

सिर्फ प्ले स्टोर पर उपलब्ध:

फिलहाल यह एप सिर्फ एंड्रायड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। तो अब आप अपना आधार कार्ड अपने मोबाइल में लेकर घूम सकते हैं। आधार के ट्विटर अकाउंट से यह घोषणा की गई की अब यह एप गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। हालांकि यह एप का बीटा वर्जन है। और कुछ सेवाएं अपडेट्स के बाद से ही उपलब्ध होंगी।

यह भी पढ़ें:

जियो फीचर फोन, फ्री डीटीएच समेत रिलायंस AGM में हो सकती हैं यह बड़ी घोषणाएं

शाओमी का फोन 1 रुपये में और सैमसंग का एक पर एक फ्री, जानें कैसे उठाएं लाभ

पब्लिक वाईफाई इस्तेमाल करने से 96 प्रतिशत भारतीयों पर मंडरा रहा खतरा