Move to Jagran APP

ये हैं मार्केट में मौजूद टॉप 4 मिडरेंज स्मार्टफोन्स

आज के समय में स्मार्टफोन एक अहम जरुरत बन चुका है। चाहे किसी को कॉल करनी हो या फिर सेल्फी क्लिक करनी हो स्मार्टफोन एक अहम माध्यम है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Sun, 16 Oct 2016 11:00 AM (IST)
Hero Image

आज के समय में स्मार्टफोन एक अहम जरुरत बन चुका है। चाहे किसी को कॉल करनी हो या फिर सेल्फी क्लिक करनी हो स्मार्टफोन एक अहम माध्यम है। जहां आज के समय में कंपनियां लो बजट स्मार्टफोन बना रही हैं वहीं, यूजर्स को 30000 रुपये की रेंज यानि मिड रेंज के फोन पसंद आ रहे हैं। ये स्मार्टफोन्स कई खासियतों से लैस हैं। किसी की बैटरी लाइफ अच्छी है तो किसी का कैमरा डीएसएलआर को टक्कर देता है। तो चलिए आपको बता इन फोन्स के बारे में:

LeEco Le Max 2
कीमत- 22,999 रुपये

इस फोन में 5.7 इंच की क्यूएचडी डिस्पले दी गई है। ये फोन क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4जीबी रैम से लैस है। इसके अलावा 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। 3100 एमएएच की बैटरी के साथ ये फोन 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी से लैस है। ये फोन मेटल बॉडी से बनाया गया है जो एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसके अलावा ये फोन वीआर हैंडसेट के साथ आएगा। इसके अलावा टाइप-C ऑडियो कनेक्टर दिया गया है। इसके साथ ही बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई वाइ-फाइ 802.11, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

Nextbit Robin
कीमत- 19,999 रुपये

स्मार्टफोन में क्वालकॉम हेक्साकोर स्नैपड्रैगन 808 का प्रोसेसर लगाया गया है। 3 जीबी रैम से लैस ये फोन एंड्रायड मार्शमैलो पर काम करता है। कैमरा की बात की जाए तो इस फोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी के साथ 100 जीबी का क्लाउड स्टोरेज भी दिया गया है। nextbit robin में 5.2 फुल एचडी स्क्रीन (1920x1080) लगाई गई है। 2860 एमएएच की बैटरी के साथ बेहतर कनेक्टिविटी के लिए एलटीई, 3जी और वाईफाई जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यही नहीं, nextbit robin में दूसरे स्मार्टफोन से काफी हद तक अलग फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

OnePlus 3
कीमत- 27,999 रुपये

ये हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट (दो कोर की स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज और दो कोर की 1.6 गीगाहर्ट्ज) से लैस है। Oneplus 3 में 6 जीबी एलपीडीडीआर रैम दी गई है साथ ही ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 530 जीपीयू इंटिग्रेटेड भी दिया गया है। इसके साथ ही एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो पर काम करने वाला फोन 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्पले के साथ आता है। डुअल सिम सपोर्ट करने वाला Oneplus 3 फिंगरप्रिंट सेंसर से भी लैस है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए Oneplus 3 में सोनी आईएमएक्स 298 सेंसर, एफ/2.0 अपर्चर, ओआईएस और ईआईएस और पीडीएएफ के साथ 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। तो वहीं, फ्रंट कैमरे में सोनी आईएमएक्स179 सेंसर दिया गया है। जहां तक बात रही इंटरनल मेमोरी की तो इसमें 64 जीबी की मेमोरी दी गई है जिसे बढ़ाया नहीं जा सकता है। वहीं, 3000 एमएएच की बैटरी के साथ इस फोन में डैश चार्ज एडप्टर दिया हुआ है।

Gionee Marathon M5 Plus
कीमत- 25,999 रुपये

जियोनी मैराथन एम5 प्लस एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है और इसमें कंपनी ने अपना अमीगो यूजर इंटरफेस भी दिया है, इसमें 6 इंच एमोल्ड डिस्प्ले 368पीपीआई पिक्सल डेनसिटी के साथ है, इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है, इसमे 1.3 गीगाहर्ट्ज का ओक्टाकोर मीडियाटेक प्रोसेसर है, एलईडी फ्लैश के साथ रियर कैमरा 13 एमपी और फ्रंट कैमरा 5 एमपी है। इस फोन में 5020 एमएएच की दमदार बैटरी है। चार्जिंग के लिए दो चिप मौजूद है जोकि चार्ज होते समय बहुत ज्यादा गर्म नहीं होंगे। डुअल सिम फोन मैराथन एम5 प्लस में कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस विकल्प उपलब्ध है और एपल के टच आईडी की तरह होम बटन पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी उपलब्ध है।

यह भी पढ़े,

स्मार्टफोन टूट जाए या हो जाए बंद इस तरह आसानी से करें पूरा डाटा रिकवर

फेस्टिव धमाका, अब आधी कीमत में मिलेंगे सैमसंग स्मार्टफोन्स

29 रुपये में इस तरह मिल सकता है एयरटेल का 1जीबी 3जी/4जी डाटा, वैलिडिटी 28 दिन