Move to Jagran APP

ये हैं 2500 रूपए से सस्ते 4G फोन्स, खरीदने से पहले करें कम्पेयर

अगर आप 2500 रुपये से कम कीमत में फोन खरीदना चाहते हैं तो इस लिस्ट पर डालें एक नजर

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Mon, 13 Nov 2017 08:07 AM (IST)
Hero Image
ये हैं 2500 रूपए से सस्ते 4G फोन्स, खरीदने से पहले करें कम्पेयर

नई दिल्ली (जेएनएन)। 2G और 3G नेटवर्क का दौर अब खत्म होने को है। इसका संकेत इस तरह भी देखा जा सकता है की टेलिकॉम कंपनियां अब 2G को सपोर्ट करना बंद कर रही हैं। इस तरह लोगों को टेक्नोलॉजी के साथ चलने और 4G का इस्तेमाल करने की ओर प्रेरित किया जा रहा है। ऐसे में अगर आपका बजट 4G स्मार्टफोन का नहीं है ओर इसलिए आप 4G का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे तो आपकी इस परेशानी का हल इस पोस्ट में जरूर निकल आएगा। डालते हैं 4G स्मार्टफोन्स की लिस्ट पर एक नजर जिनकी कीमत 2500 से भी कम है:

एयरटेल कार्बन A40 इंडियन:

इसमें 4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 800x480 है। यह फोन क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। यह एंड्रॉयड नॉगट पर काम करता है। इसमें 2 एमपी का रियर कैमरा और 0.2 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 1400 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Airtel Karbonn A40 Indian की कीमत 1,399 रुपये है। इसकी वास्तविक कीमत 2,899 रुपये है। यूजर्स को यह अमाउंट डाउनपेमेंट के तौर पर देनी होगी। साथ ही हर महीने 169 रुपये का रिचार्ज कराना होगा जिसके 36 महीने बाद यूजर्स को 1,500 रुपये का कैशबैक दे दिया जाएगा। ऐसे यह फोन यूजर्स को 1,399 रुपये का पड़ेगा। 169 रुपये के रिचार्ज में यूजर्स को 500 एमबी डाटा प्रतिदिन और अनलिमिटेड कॉल्स दी जाएंगी।

एयरटेल सेलकॉन स्मार्ट 4G:

इसमें 4 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया जाएगा। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 3.2 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Celkon 4G Smart की इफेक्टिव कीमत 1,349 रुपये है।

वोडाफोन माइक्रोमैक्स भारत 2 अल्ट्रा:

माइक्रोमैक्स भारत 2 अल्ट्रा 4 इंच डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 1.3 Ghz प्रोसेसर के साथ 512MB रैम और 4GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह ड्यूल सिम फोन एंड्रॉयड मार्शमैलौ पर कार्य करता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 1300 mAh की बैटरी मौजूद है। कैमरे की बात करें तो, इसमें 2MP का रियर और 0.3MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस मौजूद है। माइक्रोमैक्स भारत 2 अल्ट्रा आपको 999 रुपये की इफेक्टिव कीमत पर मिलेगा।

माइक्रोमैक्स भारत 1 4G:

इस फोन में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 205 और 512 एमबी रैम से लैस है। इसमें 4 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और वीजीए फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन 4G LTE, VoLTE और ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है। इसमें 22 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है।

Micromax Bharat 1 की कीमत 2,200 रुपये है। इसमें यूजर्स किसी भी सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। बीएसएनएल 97 रुपये का प्लान ऑफर कर रही है जिसके तहत यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा दिया जाएगा। इसकी वैधता 28 दिनों की होगी।

रिलायंस जियोफोन:

यह फोन सिंगल सिम सपोर्ट करता है। इसमें 2.4 इंच का क्यूडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 240x320 है। यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज स्प्रेडट्रम SPRD 9820A/QC8905 ड्यूल कोर प्रोसेसर और 512 एमबी रैम से लैस है। इसमें 4 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, फ्रंट पैनल पर वीजिए कैमरा मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

JioPhone को शून्य कीमत में पेश किया गया था। इसके लिए 1,500 रुपये की रिफंडेबल राशि देनी होगी। इसे तीन साल बाद वापस कर दिया जाएगा। जियो यूजर्स को प्रति वर्ष 1,500 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। इसमें यूजर्स को 153 और 309 रुपये के दो रिचार्ज विकल्प दिए गए हैं। 153 रुपये के प्लान के तहत अनलिमिटेड डाटा (500 एमबी प्रतिदिन), फ्री कॉल्स और अनलिमिटेड जियो एप्स का एक्सेस दिया जाएगा। वहीं, 309 रुपये में 1 जीबी डाटा प्रतिदिन समेत सभी सुविधाएं दी जाएंगी।

यह भी पढ़ें:

ई-कॉमर्स कंपनियां दे रही रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन्स पर शानदार ऑफर्स, जानें

सावधान! गूगल सर्च रिजल्ट में Windows Movie Maker स्कैम सॉफ्टवेयर टॉप पर

इस महीने 6000 रुपये में लॉन्च हो सकता है सबसे छोटा एंड्रॉयड फोन