Move to Jagran APP

7000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हैं ये 5 VoLTE सपोर्ट स्मार्टफोन्स

अगर आप पहली बार स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं तो इन विकल्पों पर डालें एक नजर

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 16 Nov 2017 12:34 PM (IST)
7000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हैं ये 5 VoLTE सपोर्ट स्मार्टफोन्स

नई दिल्ली (जेएनएन)। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में कई ऐसे हैंडसेट्स मौजूद हैं जिन्हें कम कीमत में खरीदा जा सकता है। इन हैंडसेट्स को वो यूजर्स ज्यादा पसंद करते हैं जो पहली बार स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे होते हैं। उनके लिए कम कीमत में अच्छे स्पेसिफिकेशन्स वाला फोन प्राथमिकता होती है। इस खबर में हम आपको 5 स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो VoLTE सपोर्ट के साथ आते हैं और इनकी कीमत 7,000 रुपये से कम है।

Xiaomi Redmi 4:
कीमत: 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज की कीमत 6,999 रुपये
3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 8,999 रुपये
4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये

फीचर्स: इसमें 2.5 डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर से लैस है। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Motorola Moto C Plus:
कीमत: 6,999 रुपये

फीचर्स: इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 64 बिट क्वाड-कोर मीडिया-टेक प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। यह फोन गूगल एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है।

iVoomi Me 3S:
कीमत: 6,499 रुपये

फीचर्स: इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.2 इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 64-बिट क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें फास्ट चार्जिंग 2.0 सपोर्ट के साथ 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए 1.0 अल्ट्रा मेगापिक्सल सैमसंग सेंसर के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Xiaomi Redmi 4A:
कीमत: 5,999 रुपये

फीचर्स: इसमें 5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। यह फोन 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें पीडीएएफ, 5 लेंस-सिस्टम और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3120 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Yu Yunique 2:
कीमत: 6,999 रुपये

फीचर्स: इसमें 5 इंच का आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके रियर कैमरे में फ्लैश दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2500 एमएएच की दी गई है।

यह भी पढ़ें:

Nokia 2 ऑनलाइन 6500 रु में हुआ लिस्ट, Essential फोन की कीमत में हुई 13000 रु की गिरावट

शाओमी, एचटीसी और वनप्लस जल्द बाजार में लॉन्च करेंगे ये स्मार्टफोन्स, जानें फीचर्स

स्मार्टफोन के लिए खरीदना है मजबूत मोबाइल कवर, ये हैं 299 रुपये से कम में उपलब्ध ऑप्शन्स