Move to Jagran APP

GST के बाद यह 5 स्मार्टफोन्स हुए सस्ते, जानें नई कीमत

यहां हम कुछ ऐसे फोन्स के बारे में जानकरी देंगे जो अभी भी कम कीमत पर मिल रहे हैं

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Updated: Thu, 06 Jul 2017 11:57 AM (IST)
Hero Image
GST के बाद यह 5 स्मार्टफोन्स हुए सस्ते, जानें नई कीमत

नई दिल्ली (जेएनएन)। जीएसटी सेल के तहत सभी ई-कॉमर्स कंपनियों ने पिछले हफ्ते स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट दिए हैं। इसी बीच कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने भी अपने हैंडसेट्स की कीमत में बड़ी कटौती की है। ऐसे में अगर आप स्मार्टफोन फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो अभी आपके लिए सही वक्त है। इन स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है। इसके साथ ही एप्पल ने भी हाल ही पुरे देश भर में अपने सभी प्रोडक्ट की कीमतों पर भारी कटौती की है। कंपनी ने आईफोन, आईपैड और मैकबुक सीरीज के लिए 4 से 7.5 प्रतिशत तक कीमत में कटौती की घोषणा की है। यहां हम कुछ ऐसे फोन्स के बारे में जानकरी देंगे जो अभी भी कम कीमत पर मिल रहे हैं।

Apple iPhone 7 Plus

एप्पल के मौजूदा फ्लैगशिप आईफोन 7 के बड़े स्क्रीन वेरिएंट, आईफोन 7 प्लस के स्टोरेज वेरिएंट की कीमतों में कटौती की गई है। स्मार्टफोन का बेसिक मॉडल (32 जीबी) अब 67,300 रुपये पर उपलब्ध है, जो कि पहले 72,000 रुपये का मिल रहा था। स्मार्टफोन के 128 जीबी मॉडल को अब 76,200 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि 256 जीबी मॉडल की कीमत 85,400 रुपये (एमआरपी) कम हो गई है।

Image result for iphone 7 plus

Apple iPhone 7

एप्पल के आईफोन 7 के भी सभी वेरिएंट की कीमतों में कटौती की गई है। स्मार्टफोन के 32 जीबी वेरिएंट, जो पहले 60,000 रुपये में उपलब्ध था, अब 56200 रुपये में मिल रहा है। इसी के 128 जीबी वेरिएंट, जिसकी कीमत 70,000 रुपये है, अब 65,200 रुपये और 256 जीबी वेरिएंट 74,400 रुपये में मिल रही है जिसकी पहले 80,000 रुपये कीमत थी।

Panasonic Eluga I3 Mega

पैनासोनिक एलुगा I3 मेगा स्मार्टफोन की कीमत पर भी 1000 रुपये की कटौती की गई है। यह स्मार्टफोन इस साल मई में लॉन्च किया गया था जिसकी कीमत 9990 रुपये रखी गई थी। स्मार्टफोन की खासियत इसकी 4000 एमएएच बैटरी है। इसके अलावा, इसमें 5.5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सेल) आईपीएस डिस्प्ले है और 3 जीबी रैम के साथ 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटीके 6735 प्रोसेसर पर चलता है।

Apple iPhone SE

एप्पल के 4 इंच के आईफोन SE की कीमत भी कम की गई है। आईफोन SE के 32 जीबी मॉडल को अब 26,000 रुपये (1200 रुपये की डिस्काउंट के बाद) खरीद सकते हैं, जबकि स्मार्टफोन के 128 जीबी मॉडल की कीमत 35,000 रुपये (2200 रुपये के बाद) में खरीदा जा सकता है। एप्पल आईफोन SE अप्रैल 2016 में भारत में 39,990 रुपये (16 जीबी) में लॉन्च हुआ था।

Asus ZenFone 3

आसुस जेनफोन 3 को 3,000 रुपये की कटौती के बाद खरीदा जा सकता है। यानि कि यह स्मार्टफोन 16,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध होगी। पिछले वर्ष अगस्त में भारत में लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन 27,999 रुपये में पेश किया गया था।

यह पढ़ें:

जीएसटी के बाद भी पुराने रेट पर बिक रहे हैं मोबाइल फोन!

इस ई कॉमर्स साइट पर आईफोन 5s मिल रहा मात्र 2599 रूपये में, जानें ऑफर डिटेल्स

रिलायंस जियो 4G स्पीड में नंबर वन, एयरटेल आखिरी पायदान पर