Move to Jagran APP

रिलायंस को हो सकता है घाटा, अप्रैल के बाद 5 करोड़ ग्राहक छोड़ सकते है जियो कनेक्शन

रिलायंस जियो ने वेलकम ऑफर और हैप्‍पी न्‍यू ईयर ऑफर के जरिए सबसे तेजी से ग्राहकों को अपने साथ जोड़ा। जिस गति से जियो के साथ ग्राहक जुड़ रहे हैं, उससे जल्‍द ही यह ग्राहक संख्‍या 10 करोड़ तक पहुंच सकती है

By MMI TeamEdited By: Updated: Tue, 28 Feb 2017 07:00 PM (IST)
Hero Image
रिलायंस को हो सकता है घाटा, अप्रैल के बाद 5 करोड़ ग्राहक छोड़ सकते है जियो कनेक्शन

नई दिल्‍ली। रिलायंस जियो ने वेलकम ऑफर और हैप्‍पी न्‍यू ईयर ऑफर के जरिए सबसे तेजी से ग्राहकों को अपने साथ जोड़ा। जिस गति से जियो के साथ ग्राहक जुड़ रहे हैं, उससे जल्‍द ही यह ग्राहक संख्‍या 10 करोड़ तक पहुंच सकती है। हालांकि 1 अप्रैल 2017 से कंपनी अपने ग्राहकों से मासिक शुल्‍क वसूलना शुरू करने वाली है। इसके लिए जियो प्राइम मेंबरशिप स्‍कीम भी शुरू की जा रही है, जिसमें रजिस्‍ट्रेशन करवाने वाले ग्राहकों को मौजूदा ऑफर अगले एक साल तक यानी मार्च 2018 तक प्रतिमाह 303 रुपए की फीस पर मिलता रहेगा। अंग्रेजी अखबार इकोनॉमिक टाइम्‍स की खबर के मुताबिक टेलीकॉम सेक्‍टर के विश्‍लेषकों का मानना है कि मासिक फीस शुरू होते ही रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्‍या घटना शुरू हो सकती है। माना जा रहा है कि जियो के मौजूदा ग्राहकों में से आधे यूजर्स कम हो सकते हैं।

क्या है प्राइम सब्सक्रिप्शन प्लान? इस ऑफर को जियो प्राइम मेंबरशिप प्रोग्राम का नाम दिया गया है, जिसके अंतर्गत मौजूदा जियो यूजर्स 31 मार्च तक enroll करवा सकते हैं। जियो प्राइम मेंबरशिप प्रोग्राम में enroll करवाने पर जियो यूजर्स को प्राइम मेंबरशिप बेनिफिट प्राप्त होंगे। इसके अंतर्गत उन्हें वह सभी सेवाएं मिलेंगी, जो वो अभी तक हैप्पी नई ईयर प्लान के तहत इस्तेमाल करते आ रहे हैं| इसके लिए यूजर्स को मात्र 99 रुपये प्रतिवर्ष देने होंगे। प्राइम मेंबर्स के लिए 303 रुपये प्रति महीने का प्लान दिया जाएगा। प्राइम मेंबर्स को जियो मीडिया बुके मिलेगा। उन्हें एक साल के लिए और न्यू ईयर ऑफर यानी फ्री सर्विस मिलेगी। 1 से 31 मार्च 2017 तक जियो प्राइम मेंबरशिप दी जाएगी।

Image result for jio prime membership

उन्होंने भरोसा दिलाया कि अन्य ऑपरेटर्स के मुकाबले रिलायंस जियो रोजाना 20 फीसदी ज्यादा डाटा ग्राहकों को देगा। साथ ही मौजूदा टैरिफ प्लॉन को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। इस तरह मौजूदा जियो यूजर्स 10 रुपये रोजाना देकर हैप्पी न्यू ईयर प्लान को चालू रख सकेंगे। इस मेंबरशिप प्रोग्राम में आगे भी डील्स और ऑफर्स आते रहेंगे। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें की यह मेंबरशिप प्रोग्राम सीमित समय यानि केवल 31 मार्च 2017 तक के लिए उपलब्ध है। इसमें मेंबरशिप प्रोग्राम में आप 1 मार्च 2017 से enrollment करवा सकते हैं। इसमें खुद को enroll करवाने के लिए आप my jio एप का इस्तेमाल कर सकते हैं या jio.com वेबसाइट पर जा सकते हैं। या किसी भी जियो स्टोर पर खुद को enroll करा सकते हैं।

दो नए प्लान आये सामने: इस प्लान के आलावा जियो ने अन्य दो नए प्लान के बारे में भी बताया है| ब्रोकरेज फर्म CLSA के नोट के अनुसार, इन प्लान्स की वैलिडिटी एक महीने की होगी| इन प्लान्स की कीमत 149 रुपये और 499 रुपये है| 149 रुपये के प्लान में यूजर्स को 2GB डाटा और फ्री वॉयस कॉल्स मिलेंगी| 499 रुपये के प्लान में 60GB इन्टरनेट डाटा और फ्री वॉयस कॉल्स मिलेंगी| CLSA ने नोट में कहा की, '' चैनल पार्टनर्स और रिटेलर्स के साथ हुई बातचीत के अनुसार रिलायन्स जियो ने अपने जियो प्राइम प्रोग्राम के अन्तर्गत दो प्लान और लांच किये हैं| इसके भी यूजर्स को जियो प्राइम मेम्बरशिप के लिए एक साल के लिए 31 मार्च से पहले 99 रुपये का शुल्क देना होगा| इसका मतलब जियो प्राइम मेंबर्स के लिए एक महीने की वैलिडिटी के साथ 303 रुपये के प्लान के अलावा दो प्लान और उपलब्ध होंगे| सबसे सस्ता मासिक प्लान 149 रुपये का होगा, जिसमें बिना किसी रोजाना की सीमा के 2GB इन्टरनेट डाटा और फ्री वॉयस कॉल मिलेंगी| दूसरे प्लान में 499 रुपये में 60GB डाटा और फ्री वायद कॉल्स मिलेंगी| इस प्लान में इन्टरनेट डाटा की सीमा 2GB प्रति दिन की होगी|

Image result for jio 400 60gb plan

इसी के साथ जियो लंबी अवधि के प्लान भी ऑफर कर रही है| इसमें 999/1999/4999/9999 रुपये में क्रमश: 60/90/180/360 दिनों की वैलिडिटी और बिना किसी रोजाना की सीमा के साथ  60/125/350/750GB डाटा मिलेगा| इन सभी प्लान्स में जियो एप्स सब्सक्रिप्शन बिलकुल मुफ्त मिलेगा| कंपनी ने वॉयस कॉल्स को सिमित कर दिया है| इसके अनुसार पहले 1000 मिनट/प्रति महीना फ्री होंगे| इसके बाद केवल जियो नेटवर्क पर कॉल्स मुफ्त होंगी| इसी के साथ जियो प्राइम मेंबरशिप के फायदों को कम-से-कम 149 रुपये प्रति महीना रिचार्ज ना करवाने पर बंद किया जा सकता है|

यह भी पढ़ें, 

रिलायंस Jio से छेड़ी एयरटेल ने खुली जंग, देशभर में फ्री रोमिंग का किया ऐलान

जियो प्राइम मेम्बरशिप 1 मार्च से होगी शुरू, दो अन्य नए टैरिफ प्लान आये सामने 

सोनी एक्सपीरिया XA1 और XA1 अल्ट्रा स्मार्टफोन लांच, 23MP फ्रंट कैमरा है खासियत