आईफोन से लेकर गूगल पिक्सल तक इन 5 स्मार्टफोन्स का यूजर्स को है बेसब्री से इंतजार
आने वाले दिनों में वनप्लस और शाओमी भी कम कीमतों में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन को पेश करेंगे
नई दिल्ली (जेएनएन)। दुनिया के स्मार्टफोन बाजार में 2017 में कई मोबाइल कंपनियों ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन को पेश किया है। जिनमें सैमसंग के गैलेक्सी सीरिज में गैलेक्सी S8, गैलेक्सी S8+, शाओमी के Mi 6, Mi 6 plus, सोनी एक्सपीरिया XZ प्रीमियम, LG G6, मिजू E2, जिओनी M6s प्लस जैसे स्मार्टफोन खास रहे। लेकिन अभी भी कुछ स्मार्टफोन ऐसे है जिनका यूजर्स को बेसब्री से इंतेजार है।
आईफोन के इस बार 10 साल पूरे होने पर कंपनी एप्पल 8 को पेश कर सकती हैं। इसके अलावा सैमसंग के गैलेक्सी नोट 7 के अनसक्सेस होने के बाद कंपनी अपने गैलेक्सी नोट 8 को लेकर उम्मीद कर रही है, हालांकि इससे जुड़ी कई खबरें लीक होनी शुरू हो चुकी हैं। इसके साथ ही उम्मीद की जा रही है कि गूगल पिक्सल सीरीज के दूसरे वर्जन को लॉन्च किया जाएं। साथ ही वनप्लस और शाओमी भी कम कीमतों में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन को पेश करें। इन स्मार्टफोन्स के लॉन्च होने के लिए आपको कुछ दिन का इंतेजार करना होगा। आइये जानते है इन स्मार्टफोन की कुछ और डिटेल्स...सैमसंग गैलेक्सी नोट 8
सैमसंग ने हाल ही में गैलेक्सी सीरिज में गैलेक्सी S8 और S8+ स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। जिसकी यूजर के बिच काफी डिमांड देखि जा रही है। इससे पहले कंपनी ने गैलेक्सी नोट 7 को पेश किया था जो कि काफी अनसक्सेसफुल रही। अब सैमसंग नोट सीरिज में गैलेक्सी नोट 8 को पेश कर सकती है, ऐसी उम्मीद की जा रही है। आने वाले गैलेक्सी नोट 8 के बारे में खबरें लीक होनी शुरू हो गईं हैं।
कुछ दिनों पहले ऑनलाइन इस स्मार्टफोन की स्केच लीक हुई थी। इस स्मार्टफोन को इस साल के बीच में लॉन्च किया जा सकता है। लीक हुई खबर के मुताबिक नोट 8 में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, एक 6.4 इंच क्वाडएचडी+ OLED डिस्प्ले और एक्सीनॉस 8895 प्रोसेसर या स्नैपड्रैगन एमएसएम8998 प्रोसेसर हो सकता है।
एप्पल आईफोन 8
आईफोन 8 के फीचर्स के बारे में कई दावे किए जा रहे हैं। इसी बीच एक रिपोर्ट सामने आई थी कि आईफोन 8 के फीचर्स में कई बदलाव किये जा सकते है। एप्पल आईफोन 8 के लॉन्च में अक्टूबर या नवंबर तक की देरी हो सकती है।
इकॉनोमिक डेली न्यूज (वाया डिजिटाइम्स) की रिपोर्ट के अनुसार, कर्व्ड OLED पैनल की लेमिनेशन प्रक्रिया में तकनीकी दिक्कत और 3डी सेंसिंग सिस्टम आने के चलते फोन को लॉन्च करने में देरी हो सकती है।रिपोर्ट के अनुसार, इस बार आईफोन में एल्यूमीनियम बैक कवर न होकर “glass sandwich” डिजाइन लिया जाएगा। इसमें ग्लास के नीचे Touch ID मौजूद होगा। आईफोन 8 की कीमत 1,000 डॉलर से मंहगी होने की बात कही गई है।
गूगल पिक्सल 2
यह भी पढ़ें:बीएसएनएल के नए प्रीपेड ऑफर जियो एयरटेल को दे रहे कड़ी टक्कर, कंपनी ने किया दावाVivo V5s सेल्फी सेंट्रिक 20 MP कैमरे के साथ भारत में आज होगा लॉन्च, जानें क्या होगी कीमतहुआवे Honor 8 Pro के फीचर्स हुए लीक, डुअल कैमरा सेटअप हो सकता है खासियत