2017 में लॉन्च हुए ये टॉप 5 स्मार्टफोन्स बन सकते हैं आपकी First Choice, जानें Details
हम आपके लिए 5 ऐसे ही स्मार्टफोन्स की लिस्ट लाएं हैं जिनमें ऐसे फीचर्स लाएं गए हैं, जिन्हें world’s first कहा जा सकता है
नई दिल्ली। इस साल कई बेहतरीन स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए। इन स्मार्टफोन्स में बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स के साथ कई ऐसे फीचर्स हैं, जो यूजर्स को लुभा सकते हैं। कई ऐसे फीचर्स भी हैं, जो आजतक किसी भी स्मार्टफोन में नहीं दिए गए हैं। इनमें आसुस से लेकर एलजी और ब्लैकबैरी के स्मार्टफोन्स शामिल हैं। ऐसे में हम आपके लिए 5 ऐसे ही स्मार्टफोन्स की लिस्ट लाएं हैं जिनमें ऐसे फीचर्स लाएं गए हैं, जिन्हें world’s first कहा जा सकता है।
1- Asus Zenfone AR:इस फोन में फिंगप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन में 5.7 इंच का सुपर एमोलेड क्यूएचडी डिस्पले दिया गया है। फोन का 79 फीसदी हिस्सा इसकी स्क्रीन है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर से लैस है। कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन में कूलिंग सिस्टम जो फोन को ओवरहीट होने से बचाता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जो सोनी आईएमएक्स318 सेंसर से लैस है। यह कैमरा TriTech+ ऑटोफोक्स सिस्टम, डुअल-पीडीएएफ, सेंकेड जनरेशन लेजर फोक्स और कन्टीन्यूएस फोक्स से लैस है। इसके साथ ही इसका रियर कैमरा 4-axis OIS और 3-axis EIS को सपोर्ट करेगा, जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगी। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है।
2- LG G6:
एलजी जी6 कंपनी यूएक्स 6.0 स्किन के साथ आने वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। इसमें 5.7 इंच का क्वाड-एचडी प्लस फुलविजन डिस्प्ले है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 4 जीबी रैम मौजूद है। स्टोरेज के लिहाज से एलजी जी6 के दो वेरिएंट होंगे। आप 32 जीबी या 64 जीबी स्टोरेज में से एक को खरीद सकेंगे। दोनों ही वेरिएंट 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करते हैं। एक कैमरा 13 मेगापिक्सल के वाइड सेंसर के साथ आता है। इसका अपर्चर एफ/2.4 है। वहीं, दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल का स्टेंडर्ड सेंसर वाला है। फ्रंट पैनल पर आपको एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेंसर मिलेगा। स्मार्टफोन की बैटरी 3300 एमएएच की है। हैंडसेट एंड्रायड 7.0 नॉगट पर चलता है। एलजी का यह फोन वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर है और इस बैटरी क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है।
3- Huawei P10 Plus:
P10 Plus में 5.5 इंच का 2K डिस्पले दिया गया है। यह फोन हाइसिलिकॉन किरिन 960 चिपसेट और 4/6 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64/128 जीबी स्टोरेज दी गई है। साथ ही 3750 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए 20 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। यह फोन एंड्रायड 7.1 नॉगट पर काम करते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 4.2, यूएसबी टाइप-सी, जीपीएस और डीएलएनए जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
4- Sony Xperia XZ Premium:
इस फोन में 5.5 इंच ट्रिल्युमिनस एचडीआर डिस्प्ले है जो 4के (2160 x 3840) रेजोल्यूशन के साथ आता है। इसी के साथ सोनी ने अपने फोन में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया है| ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 540 जीपीयू है। 4 जीबी रैम के साथ इसमें 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे पर गौर करें तो, इस फोन में 19 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो सोनी के नए मोशन आई कैमरा सिस्टम के साथ आता है। इससे 5 गुना तेजी से इमेज स्कैनिंग और डेटा ट्रांसफर किया जा सकता है। फोन में सुपर स्लो मोशन वीडियो प्लेबैक का भी विकल्प है जो कि बाजार में उपलब्ध दूसरे स्मार्टफोन की तुलना में चार गुना धीमे है। फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। सोनी एक्सज़ेड प्रीमियम में 3230 एमएएच की बैटरी है। फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर चलता है।
5- BlackBerry KEYone:
इस फोन में 4.5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्पले दिया गया है। यह फोन 2.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 560 जीपीयू दिया गया है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा ऑटोफोक्स, पीडीएएफ, एफ/2.0, ईआईएस, 4के वीडियो रिकॉर्डिंग और डुएल टोन एलईडी फ्लैश से लैस है। इसके साथ ही इसमें एफ/2.2 अपर्चर, और वाइड एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। साथ ही इसमें क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ 3505 एमएएच की बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़े,