आईफोन से लेकर सैमसंग तक ये टॉप 5 स्मार्टफोन्स हैं स्टाइलिश, बैटरी और कैमरा है दमदार
हम कुछ ऐसे स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आये है, जो न सिर्फ परफॉर्मेंस में अच्छी है बल्कि स्मार्टफोन की लुक भी शानदार है
नई दिल्ली (जेएनएन)। आजकल मोबाइल निर्माता कंपनियां स्मार्टफोन्स में टेक्नॉलजी के अलावा दूसरी चीजों पर भी खासा ध्यान दे रही हैं। फोन के लुक से लेकर उसके डिस्प्ले तक कंपनियां फोन को आकर्षक बनाने पर काम कर रही हैं। यूजर्स भी लुक से इम्प्रेस होकर स्मार्टफोन को खरीदने की सोचते हैं। अगर स्मार्टफोन दिखने में स्टाइलिश है तो वह यूजर्स की पर्सनेलिटी पर भी अच्छा प्रभाव डालता है। हम कुछ ऐसे स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आए हैं, जो न सिर्फ परफॉर्मेंस में अच्छे हैं बल्कि स्मार्टफोन का लुक भी शानदार है। तो आइये जानते हैं ऐसे कुछ स्मार्टफोन्स के बारे में...
iPhone 7 Plus:फीचर्स: इसमें ड्यूल 12 एमपी कैमरा दिया गया है। जिसमें से एक वाइड एंगल लेंस है और दूसरे में टेलीफोटो लेंस लगा है जो की ऑप्टिकल और सॉफ्ट जूम से 10 गुना जूम क्वालिटी देने में सक्षम है। दोनों ही फोन्स से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इसके अलावा 4 एलईडी फ्लैश दिए हैं। साथ ही 7 एमपी का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। यह फोन 64-बिट 4 कोर सीपीयू ए10 फ्यूजन प्रोसेसर से लैस है, जो कि ए9 से 40 फीसदी तेज है। इसके अलावा एप्पल ने iPhone 7 सीरीज को वॉटर रेजिस्टेंट बनाया है। इसे IPX67 रेटिंग दी गई है।
Samsung Galaxy S7 edge:
फीचर्स: सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज में 5.5 इंच क्वाडएचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। बिना डिवाइस एक्टिव किए ही ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले के साथ यूजर नोटिफिकेशन, समय और तारीख देख सकते हैं। सैमसंग ने इस फोन में अलग-अलग बाजारों में अपना ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 8890 प्रोसेसर और क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट दिया है। फोन में 4 जीबी रैम, अपर्चर एफ/1.7 और ओआईएस फीचर के साथ 12 मेगापिक्सल डुअल पिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज आईपी68 रेटिंग के साथ डस्ट व वाटर रेसिस्टेंस है। इस फोन में 3600 एमएएच की बैटरी है।
Samsung Galaxy S8:
फीचर्स: इसमें 5.8 इंच का QHD+(1440x2960 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन एक्सनोस प्रोसेसर और क्वालकॉम के 835 चिपसेट और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 GB तक का बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। साथ ही इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें 12 एमपी का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए ऑटोफोकस के साथ 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
LG G6:
फीचर्स: इसमें 5.7 इंच का क्वाड-एचडी प्लस फुलविजन डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम एलपीडीडीआर4 रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है, जिसपर यूएक्स 6.0 स्किन दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसका एक कैमरा 13 मेगापिक्सल के वाइड सेंसर के साथ आता है और दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल के स्टेंडर्ड सेंसर के साथ आता है। इसमें एफ/2.2 अपर्चर से लैस 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
HTC U Ultra:
फीचर्स: एचटीसी ने हाल ही में U Ultra स्मार्टफोन को पेश किया था। कंपनी ने अपने इस फोन के डिजाइन पर काफी काम किया है। स्मार्टफोन में मेटल के स्थान पर ग्लास का इस्तेमाल किया है। जो इस स्मार्टफोन के लुक को अलग बनता है। यह हैंडसेट लिक्विड सरफेस के साथ आता है।
यह भी पढ़ें: