इस दिवाली खरीदें ये 5 स्मार्टफोन्स, कीमत 16,000 रुपये से भी कम
इस खबर में आपको उन स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत 16,000 रुपये से कम हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। अगर आप इस दिवाली अपने घर के किसी सदस्य को नया फोन देने की सोच रहे हैं? तो हम यहां लाए है ऐसे कुछ स्मार्टफोन की लिस्ट जो कि न सिर्फ आपके बजट में आती है बल्कि अच्छे फीचर्स के साथ मौजूद है। आपको बता दें कि इन स्मार्टफोन की कीमत 16000 रुपये तक की है।
Honor 6X
कीमत : 10,999 रुपये
फीचर्स:
इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32/64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके रियर पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में 3340 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 एमपी + 2 एमपी का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसके कैमरे से साथ ही 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Xiaomi Redmi Note 4
कीमत : 9,999, 10,999, 12,999 रुपये
फीचर्स :
इस फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसे तीन वेरिएंट 2 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज, 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसकी इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही शाओमी रेडमी नोट 4 एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी CMOS के साथ रियर और 5 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 4100 एमएएच की बैटरी दी गई होगा।
LG Q6
कीमत : 12,999 रुपये
फीचर्स:
इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 3 जीबी की रैम और 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। कैमरे की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Moto G5s Plus
कीमत : 15,990 रुपये
फीचर्स:
इस फोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Coolpad Cool Play 6
कीमत : 14,999 रुपये
फीचर्स:
इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी इन सेल डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 6 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। यह ड्यूल सिम स्मार्टफोन है, जो एंड्रायड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4060 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है जिसका एक सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4060 एमएएच की बैटरी दी गई है।