एप्पल से लेकर शाओमी तक इस महीने बाजार में दस्तक देंगे ये 5 स्मार्टफोन्स
भारतीय स्मार्टफोन बाजार में कई हैंडसेट्स लॉन्च किए जाने की तैयारी हो रही है
नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने हाल ही में कुछ नए हैंडसेट्स दुनियाभर में लॉन्च किए हैं। इन्हें बेहतर स्पेसिफिकेशन्स के साथ पेश किया गया है। इस खबर में हम आपको 5 ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस महीने (अक्टूबर) भारत में लॉन्च किए जा सकते हैं। इन्हें इससे पहले दूसरे बाजारों में पेश किया जा चुका है।
Xiaomi Mi MIX 2:इसमें 5.99 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1440x2880 है। यह फोन स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 6/8 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स386 सेंसर दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Apple iPhone X:
भारतीय बाजार में यह फोन 27 अक्टूबर से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही इसकी बिक्री 2 नवंबर से शुरू होगी। खबरों की मानें तो इस फोन के 64 जीबी वैरिएंट की कीमत 87,000 रुपये होगी। वहीं, 256 जीबी मॉडल की कीमत 1,02,000 रुपये होगी। इसमें फेस आईडी फीचर दिया गया है। साथ ही यह फोन ए11 बॉयोनिक हेक्सा-कोर चिप से लैस होगा। फोन को IP67 सर्टिफिकेशन प्राप्त है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 एमपी का ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है।
Honor 9:
इसमें 2.5डी कर्व्ड डिस्प्ले के साथ 5.15 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2.4 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर किरीन 960 प्रोसेसर से लैस है। रैम और स्टोरेज के आधार पर इसे दो वेरिएंट में पेश किया गया है। पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। फोन को पावर देने के लिए इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3200 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।
Motorola Moto X4:
इसमें 5.12 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2.2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर से लैस है। फोन को पावर देने के लिए इसमें टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 और 8 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही एलईडी फ्लैश और f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Huawei Mate 10 Lite:
इस फोन में 18:9 आस्पेक्ट रेशियो डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 5.99 इंच का फुल एचडी प्लान डिस्प्ले मौजूद है। यह फोन एंड्रॉयड 8.0 Oreo पर काम करता है। साथ ही यह किरीन 970 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और AI फीचर्स से लैस है।
यह भी पढ़ें:
मोटोरोला मोटो Z2 प्ले की कीमत में ही बेहतर स्पेसिफिकेशंस के साथ बाजार में मौजूद है ये स्मार्टफोन्स
कम कीमत में ये हैं बेस्ट माइक्रोएसडी कार्ड्स
बाजार में उपलब्ध हैं बेहतरीन 4K डिस्प्ले टीवी, कीमत 1 लाख से शुरू