Move to Jagran APP

इस साल ये जबरदस्त स्मार्टफोन्स हो सकते हैं लॉन्च, दमदार बैटरी समेत ये फीचर्स होंगे खास

इस महीने कई स्मार्टफोन्स हैंडसेट मार्किट में लॉन्च हो सकते हैं। इनमें वनप्लस से लेकर सैमसंग तक स्मार्टफोन्स शामिल हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 06 Jun 2017 05:00 PM (IST)
Hero Image
इस साल ये जबरदस्त स्मार्टफोन्स हो सकते हैं लॉन्च, दमदार बैटरी समेत ये फीचर्स होंगे खास

नई दिल्ली। साल 2017 की पहली छमाही में भारतीय स्मार्टफोन बाजार में शाओमी, सोनी, एलजी और सैमसंग जैसे कई कंपनियों के फ्लैगशिप हैंडसेट पेश किए गए। हाल ही में ओप्पो आर11 स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है। अगर स्मार्टफोन लॉन्चिंग की बात की जाए तो इस महीने अब भी कई हैंडसेट लॉन्च होने बाकी हैं। बजट डिवाइस से लेकर फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स तक कई फोन्स इस साल मार्किट में दस्तक देने की तैयारी में हैं। आज हम आपको 5 ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस महीने हैंडसेट बाजार में उतारे जा सकते हैं। इनमें वनप्लस से लेकर सैमसंग तक स्मार्टफोन्स शामिल हैं।

Moto Z2 Play:

यह फोन एंड्रायड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है। इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2.2 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 626 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3/4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32/64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन एक नैनो-कोटिंग के साथ पेश किया गया है जो वाटर रेप्लेंट के रूप में काम करता है। नए मोटो Z2 प्ले में मेटल यूनिबॉडी डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है। नए मोटो मॉड्स में मोटो पावर बैंक है जो अतिरिक्त 2200 एमएएच की बैटरी क्षमता देता है।

Honor 9:

बेंचमार्क साइट के अनुसार, इस फोन में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम होने की संभावना है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रोनो 540 जीपीयू दिया गया है। यह फोन एंड्रायड 7.1.1 नॉगट पर काम करेगा। इसमें क्यूएचडी डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसका रेजोल्यूशन 1440x2560 पिक्सल है। साथ ही इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए यह फोन ड्यूल कैमरा सेटअप 13+13 मेगापिक्सल से लैस हो सकता है। इसके अलावा फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी हो सकता है।

Nokia 6:

नोकिया 6 एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिस पर 2.5D गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोसएडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही 3000 एमएएच की नॉन-रीमूवेबल बैटरी भी दी गई है। नोकिया 6 को 6000 सीरीज एलूमिनियम से बनाया गया है। इसके होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें f/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर और f/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा फेस डिटेक्शन ऑटो फोक्स और ड्यूल-टोन फ्लैश से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल सिम, जीपीएस, ब्लूटूथ, 3जी/4जी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Nokia 5:

इसमें 5.2 इंच डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए नोकिया 5 में रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का दिया जा सकता है। जबकि फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल दिए जाने की सांभवना है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। फोन के होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।

Nokia 3:

इस फोन में 5 इंच डिस्प्ले दिया गया होगा। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा मौजूद होगा। फोन को पावर देने के लिए 2650 एमएएच की बैटरी दी गई होगी।

OnePlus 5:

यह फोन क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 540 जीपीयू दिया जा सकता है। OnePlus 5 पहले से ज्यादा बेहतर डिजाइन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसका फ्रंट डिस्प्ले फुल एचडी की जगह क्वाड-एचडी से लैस होने की संभावना है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1440x2560 हो सकता है। iPhone 7 और LG G6 की तरह यह फोन ड्यूल कैमरा के साथ पेश किया जा सकता है।

Samsung Galaxy J5 (2017):

गैलेक्सी J5 (2017) स्मार्टफोन में 5.2 इंच के डिस्प्ले दिया गया होगा। यह फोन ऑक्टा-कोर एक्सिनोस 7870 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस होगा। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई होगी। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। खबरों की मानें तो इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया जा सकता है। साथ ही इसमें फुल मेटल बॉडी और फिंगरप्रिंट स्कैनर होने की भी खबर है।

यह भी पढ़ें:

आइडिया ने दर्ज की सबसे तेज 4G अपलोड स्पीड: ट्राई

ब्राउजिंग के लिए स्मार्टफोन पर कौन सा ब्राउजर है यूजर्स की पसंद, जानिए

अमेजन में एक बार फिर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा यह स्मार्टफोन, कीमत 7000 से भी कम