Move to Jagran APP

ये हैं भारत में मौजूद साल 2017 के 6GB रैम वाले 5 स्मार्टफोन्स

जानें उन 6GB रैम वाले स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस साल लॉन्च हुए हैं

By Ankit DubeyEdited By: Updated: Tue, 18 Jul 2017 05:40 PM (IST)
Hero Image
ये हैं भारत में मौजूद साल 2017 के 6GB रैम वाले 5 स्मार्टफोन्स

नई दिल्ली (जेएनएन)। पिछले साल से ही 6GB रैम वाले स्मार्टफोन्स भारतीय बाजार में धूम मचाने को बेताब रहे हैं। साल 2017 के शुरुआत से ही कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने 6GB रैम वाले स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की तैयारी में जुटी हुई हैं। इनमें से कुछ कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन्स बाजार में उतार भी दिए हैं जिन्हें ग्राहकों की ओर से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। हर कोई इन स्मार्टफोन्स को इस्तेमाल करना चाहता है। आज हम अपनी इस खबर में उन 6GB रैम वाले स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस साल लॉन्च हुए हैं।

1. वनप्लस5:

यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में हालही में लॉन्च हुआ है। इसे दो वेरिएंट 6GB रैम और 8GB रैम में उतारा गया है। 6GB रैम मॉडल की कीमत 32,999 रुपये है। इसमें 5.5 इंच फुल एचडी डिसप्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 825 प्रोसेसर, 64GB इनबिल्ड स्टोरेज, 16MP+20MP रियर कैमरा, 16MP फ्रंट फेसिंग कैमरा और 3300mah की बैटरी दी गई है।

2. सैमसंग गैलेक्सी एस8 प्लस:

सैमसंग ने गैलेक्सी एस8 प्लस स्मार्टफोन को भारत में इसी साल अप्रैल महीने में लॉन्च किया था। उस समय इसे 4GB रैम के साथ उतारा था जिसकी कीमत 64,900 रुपये थी। जून महीने में कंपनी ने इसका 6GB वर्जन लॉन्च किया जिसकी कीमत 74,900 रुपये है। इसमें 6.2 इंच क्वाड एचडी+ (2960X1440) डिसप्ले, ऑक्टा कोर फिक्सिनोस प्रोसेसर, 12MP रियर कैमरा, 8MP फ्रंट फेसिंग कैमरा, 128GB इनबिल्ट स्टोरेज और 3500mah की बैटरी दी गई है।

3. HTC U11:

यह स्मार्टफोन भी 6GB रैम से लैस है। इसे पिछले महीने ही भारत में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इसकी कीमत 51,990 रुपये रखी है। इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच QHD (2560x1440 पिक्सल) डिसप्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, 128GB एक्सपैंडेबल स्टोरेज, 12MP रियर कैमरा, 16MP फ्रंट फेसिंग कैमरा और 3000mah की बैटरी लगाई गई है।

4. हॉनर 8 प्रो:

हॉनर 8 प्रो को कंपनी ने इसी महीने के शुरुआत में लॉन्च किया था। 6GB रैम से लैस इस स्मार्टफोन की कीमत 29,999 रुपये है। इसमें 5.7 इंच QHD डिसप्ले, किरिन 960 प्रोसेसर, 128GB एक्सपैडैबल स्टोरेज, एंड्रॉयड 7.0 नॉगट, 12MP रियर कैमरा, 8MP फ्रंट फेसिंग कैमरा और 4000mah की बैटरी दी गई है।

5. सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो:

सैमसंग का गैलेक्सी सी9 प्रो सैमसंग ब्रांड का पहला स्मार्टफोन है जिसमें 6GB रैम दिया गया था। भारत में इसे 39,900 रुपये की कीमत में जनवरी 2017 में लॉन्च किया गया था। इसमें 6 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिसप्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 635 प्रोसेसर, 16MP फ्रंट और रियर कैमरा और 4000mah बैटरी दी गई है।