Move to Jagran APP

मार्केट में मौजूद इन स्मार्टफोन्स के आगे पावर बैंक भी हैं Fail, दमदार बैटरी है खासियत

अगर आपको दमदार बैटरी से लैस स्मार्टफोन लेना है तो ये हैंडसेट्स आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 14 Jun 2017 11:36 AM (IST)
Hero Image
मार्केट में मौजूद इन स्मार्टफोन्स के आगे पावर बैंक भी हैं Fail, दमदार बैटरी है खासियत

नई दिल्ली (जेएनएन)। नया स्मार्टफोन खरीदते समय यूजर्स सबसे ज्यादा ध्यान बैटरी पर ही देते हैं। क्योंकि फोन की बैटरी जल्द खत्म होने की परेशानी लगभग हर दूसरे एंड्रायड यूजर को है। ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे फोन्स की लिस्ट लाएं हैं जो दमदार बैटरी से लैस हैं। इन फोन्स की बैटरी इतनी बड़ी है कि यूजर्स पूरे दिन चैटिंग, वीडियो चैटिंग, वीडियो देखना या सोशल मीडिया पर एक्टिव रह सकते हैं। हम आपके लिए 5000 एमएएच बैटरी से लैस स्मार्टफोन्स की जानकारी लाएं हैं। अगर फोन खरीदते समय आपके भी पहली प्राथमिकता बैटरी है तो ये स्मार्टफोन्स आपकी पहली पसंद बन सकते हैं।

Lenovo P2:
कीमत- 16,999 रुपये

इस फोन में 5100 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। आपको बता दें कि 15 मिनट की चार्जिंग में यूजर 10 घंटे तक फोन को इस्तेमाल (नॉर्मल यूज) कर सकता है। का कंपनी ने दावा किया है कि ये बैटरी 3 दिन की बैटरी लाइफ दे सकती है। साथ ही 18 घंटे का लगातार वीडियो भी बनाया जा सकता है। वहीं, इसे पावरबैंक के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 5.5 इंच फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 एमएसएम8953 प्रोसेसर से लैस है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Asus Zenfone 3S Max:
कीमत- 14,999 रुपये

इस फोन की खासियत इसकी बैटरी है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी भी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि यह बैटरी आम इस्तेमाल में तीन दिन तक चलेगी। इस फोन में रिवर्स चार्जिंग के फीचर दिया गया है। आपको बता दें कि यह फोन पावर बैंक की तरह भी काम करेगा। इसमें 5.2 इंच का एचडी डिस्पले दिया गया है। यह फोन 1.5 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक एमटी6750 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3जीबी रैम से लैस है। इसमें 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 2टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें एक इनबिल्ट ब्लूलाइट फिल्टर भी दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जो एफ/2.0 अपर्चर, 5पी लार्गन लेंस और ड्यूल-एलईडी रियल-टोन फ्लैश से लैस है। वहीं, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

Nubia N1:
कीमत- 11,999 रुपये

इसमें 5000 एमएएच की नॉन रीमूवेबल बैटरी दी गई है। इसके साथ ओटीजी केबल भी दी गई है, जिसके जरिए एन1 हैंडसेट से दूसरी डिवाइस को भी चार्ज किया जा सकता है। कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन 60 घंटे का टॉकटाइम और 1000 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देता है। फोन में में 5.5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक हीलियो पी10 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें 550 मेगाहर्ट्ज माली टी860 जीपीयू दिया गया है। इसमें 32 जीबी/64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। नूबिया एन1 एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है, जिसपर नूबिया यूआई 4.0 स्किन दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 13 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है।



ZTE Blade A2 Plus:
कीमत- 11,999 रुपये


इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो दो दिन तक चल सकती है। यह फोन मेटल बॉडी से बनाया गया है। इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन मीडियाटेक MT6750T ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। जो एलईडी फ्लैश से लैस है। इससे फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है। वहीं, सेल्फी लवर्स के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है।

Xiaomi Redmi 4:
कीमत- 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज- 6,999 रुपये से शुरु
3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज- 8,999 रुपये
4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज- 10,999 रुपये

इसमें 2.5 डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है जिसपर MIUI 8 की स्कीन दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि इसमें नॉगट अपडेट दिया जाएगा। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें हाइब्रिड सिम दी गई है। यानि यूजर दो सिम या एक सिम और एक एसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है, जो f/2.2 अपर्चर, 5-लेंस सिस्टम, पीडीएएफ और ड्यूल एलईडी फ्लैश से लैस है। साथ ही इसमें f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें:

मोटो के इन तीन स्मार्टफोन्स की कीमत हुई लीक, जल्द हो सकते हैं लॉन्च

रिलायंस जियो के फाइबर ब्रॉडबैंड को टक्कर देने के लिए BSNL कम करेगा अपने टैरिफ की कीमत

सैमसंग गैलेक्सी एस8 प्लस का 6 जीबी वेरिएंट सेल के लिए हुआ उपलब्ध