Move to Jagran APP

बजट में नहीं है आईफोन 8 तो ये 4 स्मार्टफोन्स बन सकते हैं आपकी पसंद

ये 5 हाई-एंड स्मार्टफोन्स आपके लिए बेस्ट बाय ऑप्शन साबित हो सकते हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 25 Sep 2017 11:30 AM (IST)
Hero Image
बजट में नहीं है आईफोन 8 तो ये 4 स्मार्टफोन्स बन सकते हैं आपकी पसंद

नई दिल्ली (जेएनएन)। अमेरिका की फोन निर्माता कंपनी एप्पल ने हाल ही में आईफोन 8 को 699 (करीब 45,000 रुपये) और 849 डॉलर (करीब 55,000 रुपये) में लॉन्च किया था। भारत में इसकी कीमत 65,000 रुपये से शुरू हो सकती है। कई यूजर्स ऐसे होंगे जिन्हें आईफोन के फीचर्स तो पसंद हैं लेकिन आपका बजट उतना नहीं है तो हम आपके लिए आईफोन 8 के  कुछ विकल्प लेकर आए हैं। 

Oneplus 5:
कीमत: 32,999 रुपये से शुरू

इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2.45 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 6/8 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64/128 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे बढ़ाया नहीं जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है जिसपर ऑक्सीजन ओएस की स्कीन दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी डैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

HTC U11:
कीमत: 51,990 रुपये

इसमें 5.5 इंच का क्वाड एचडी सुपर एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2.45 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन एंड्रायड 7.1 नॉगट पर काम करता है। इस फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाई जा सकती है।फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो बीएसआई सेंसर और फुल एचडी रिकॉर्डिंग से लैस है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ आता है।

Moto Z2 Force:
कीमत: करीब 51,000 रुपये

इसमें 5.5 इंच का क्वाड एचडी शैटरशिल्ड पोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन एंड्रायड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है। इसमें 64 और 128 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। इसका एक सेंसर कलर में लाइट कैपचर करता है तो दूसरा मोनोक्रोम में। साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 2730 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Samsung Galaxy S8:
कीमत: 57,900 रुपये

इसमें 5.8 इंच का QHD+(1440x2960 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले के दिया गया है। यह फोन एक्सनोस प्रोसेसर और क्वालकॉम के 835 चिपसेट पर आधारित हैं। इसे 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया था। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।

यह भी पढ़ें:

ऑनलाइन सेल में भारी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं वायरलेस हेडफोन

साल 2017 के बेस्ट ड्यूल रियर कैमरा स्मार्टफोन, कीमत 20,000 रु से कम

फेस्टिव सेल: 16000 रुपये तक के डिस्काउंट पर उपलब्ध हैं ये स्मार्टफोन्स