यूजर्स को पसंद आए BSNL के ये 6 टैरिफ प्लान्स, दे रही हर दिन 4 जीबी तक डाटा
इस पोस्ट में हम आपको बीएसएनएल के पिछले 6 प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। सरकारी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए पिछले कुछ समय में नए प्लान्स लॉन्च किए हैं। इन प्लान्स के तहत यूजर्स को डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जा रही है। इन लुभावने टैरिफ के साथ BSNL अपने यूजर्स को बनाए रखने में कामयाब रहा है। जबकि सेल्यूलर ऑपरेटर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) ने एक डाटा जारी कर बताया है कि आइडिया सेल्यूलर और वोडाफोन समेत 4 निजी कंपनियों ने 43.7 लाख यूजर्स गवाएं हैं। BSNL के चेयरमैन अनुपम श्रीवास्तवा ने कहा कि निजी कंपनियों के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद भी वित्त वर्ष 2017 में रेवन्यू जस का तस बने रहने की उम्मीद है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह प्लान्स यूजर्स को काफी पसंद आए हैं।
BSNL Triple ACE:कीमत: 333 रुपये
इसके तहत यूजर्स को अनलिमिटेड 3जी डाटा दिया जा रहा है। इसमें 3 जीबी डाटा प्रतिदिन मिलेगा, जिसके बाद डाटा स्पीड 80 केबीपीएस हो जाएगी। इसकी भी वैधता 56 दिनों की है। इससे पहले तक इस प्लान की वैधता 90 दिनों की थी। लेकिन कुछ समय पहले इसकी वैलिडिट को कम कर दिया गया था।
BSNL Dil Khol Ke Bol:
कीमत: 349 रुपये
इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल/एसटीडी), अनलिमिटेड 3जी डाटा दिया रहा है। इस प्लान में 2 जीबी प्रतिदिन डाटा इस्तेमाल करने के बाद डाटा स्पीड 80 केबीपीएस हो जाएगी। इसकी वैधता 28 दिनों की है।
STV 339:
कीमत: 339 रुपये
इस प्लान के तहत यूजर्स को पहले 2 जीबी डाटा प्रतिदिन मिलता था, लेकिन अब यह 3 जीबी डाटा प्रतिदिन कर दिया गया है। साथ ही किसी भी नेटवर्क पर बात करने के लिए 30 मिनट भी दिए जाएंगे। इसकी वैधता 26 दिनों की होगी।
BSNL Nehle Per Dehla:
कीमत: 395 रुपये
इसमें अनलिमिटेड 3जी डाटा दिया रहा है। इस प्लान में 2 जीबी प्रतिदिन डाटा इस्तेमाल करने के बाद डाटा स्पीड 80 केबीपीएस हो जाएगी। साथ ही इसमें बीएसएनएल के नेटवर्क पर 3000 कॉलिंग मिनट दिए जा रहे हैं और 1800 कॉलिंग मिनट अन्य नेटवर्क पर फ्री दिए जा रहे हैं। इसकी वैधता 71 दिनों की है।
BSNL Chaukka:
कीमत: 444 रुपये
इस प्लान के तहत यूजर्स को 4 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा जिसके बाद डाटा स्पीड 80 केबीपीएस हो जाएगी। इसकी वैधता 90 दिनों की होगी। यानि इस प्लान में 360 जीबी डाटा दिया जाएगा।
BSNL Sixer:
कीमत: 666 रुपये
इस प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 2 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर वॉयस कॉल कर सकते हैं। इस प्लान की वैधता 60 दिनों की है। यह प्लान केवल प्रीपेड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: