Move to Jagran APP

भारत में सबसे ज्यादा बिक रहे हैं ये 8 स्मार्टफोन्स, जानें इनकी खासियत

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपके लिए 8 ऐसे फोन्स की लिस्ट लाएं हैं जिन्हें अक्टूबर के पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा खरीदा गया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 20 Sep 2017 11:29 AM (IST)
Hero Image
भारत में सबसे ज्यादा बिक रहे हैं ये 8 स्मार्टफोन्स, जानें इनकी खासियत

नई दिल्ली (जेएनएन)। आजकल यूजर्स ऑनलाइन स्मार्टफोन खरीदना काफी पसंद करते हैं। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि यहां उन्हें ऑफलाइन के मुकाबले ज्यादा बेहतर डील्स मिल जाती हैं। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपके लिए 8 ऐसे फोन्स की लिस्ट लाएं हैं, जिन्हें अक्टूबर के पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा खरीदा गया है। इनमें सैमसंग से लेकर वनप्लस तक के हैंडसेट्स शामिल हैं। आपको बता दें कि इनमें से कई फोन्स ऐसे भी हैं जो सिर्फ ऑनलाइन ही उपलब्ध कराए जाते हैं। यह लिस्ट ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर यूजर के रिस्पॉन्स और बिक्री के मुताबिक बनाई गई है। 

Samsung J3 Pro:
कीमत- 7,999 रुपये

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम सैमसंग जे3 प्रो का है। इसमें पॉली प्लास्टिक का बैक कवर और किनारों पर मेटल फ्रेम दिया है। इसमें 5 इंच के डिस्प्ले के साथ 2 जीबी रैम दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2600 एमएएच की बैटरी दी गई है। साथ ही एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

LeECO Le1s:
कीमत- 10,999 रुपये

इस कंपनी ने कुछ समय पहले ही भारतीय मार्किट में दस्तक दी है। कंपनी ने फोन बेचने के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी की है। आपको बता दें कि इस फोन की पहली सेल के दौरान महज 1 सेकेंड में 70,000 हैंडसेट बिक गए थे। इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही 3 जीबी रैम और 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Xiaomi Mi Max 2:
कीमत- 16,999 रुपये

इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। बड़े डिस्प्ले से लैस स्मार्टफोन सेगमेंट में यह सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन है। इसमें 6.44 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही 4 जीबी रैम और 5300 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

OnePlus 5:
कीमत- 32,999 रुपये से शुरू

यह फोन जुलाई 2017 में लॉन्च किया गया था। इसे अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है। यह अमेजन का टॉप सेलिंग स्मार्टफोन है। इसे दो वैरिएंट 6 जीबी और 8 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया गया था। यह फोन हाई एंड फोन्स में अमेजन का टॉप सेलिंग स्मार्टफोन है। इसके 6 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है। वहीं, 8 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 और 20 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 16 एमपी का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

Lenovo K6 Power:
कीमत- 9,999 रुपये

इसे नवंबर 2016 में पेश किया गया था। यह 3 जीबी और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं, 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

Xiaomi Redmi 4 (3 जीबी):
कीमत- 8999 रुपये

इसे मई 2017 में भारतीय मार्किट में लॉन्च किया गया था। काफी कम समय में इस फोन ने लोकप्रियता हासिल की है। इसमें 5 इंच का फुल आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही यह 2 जीबी, 3 जीबी और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Xiaomi Redmi Note 4 (4 जीबी):
कीमत- 9,999 रुपये

रेडमी नोट 4 का यह वैरिएंट अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों का ही बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन है। अगर तुलना की जाए तो नोट 3 के मुकाबले यह फोन ज्यादा प्रीमियम है। इसकी स्क्रीन 5.5 इंच एफएचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ आती है। इसमें 2 जीबी, 3 जीबी और 4 जीबी की रैम दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Micromax Yu Black:
कीमत- 8,999 रुपये

माइक्रोमैक्स के इस फोन को यूजर्स की तरफ से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इसकी स्क्रीन 5 इंच फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले के साथ आती है। इसमें 4 जीबी की रैम दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें:

वोडाफोन यूजर्स को फोन खरीदने पर मिलेगा 900 रुपये का कैशबैक, जानें कैसे

फ्लिपकार्ट और अमेजन फेस्टिव सीजन सेल: इस फोन पर मिलेगा 25000 रुपये का डिस्काउंट