एक बग के कारण 90 करोड़ क्वालकॉम एंड्रायड यूजर्स की सुरक्षा को खतरा, आसानी से हैक हो सकती हैं डिटेल्स
क्या आप एंड्रायड यूजर हैं। अगर हां, तो आप खतरे में हैं। एक रिपोर्ट की मानें तो क्वॉलकॉम के चिपसेट स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स में क्वॉड रूटर पाया गया है
क्या आप एंड्रायड यूजर हैं। अगर हां, तो आपकी सुरक्षा खतरे में हैं। एक रिपोर्ट की मानें तो क्वॉलकॉम के चिपसेट स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स में क्वॉड रूटर पाया गया है जिसके चलते एंड्रायड स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स पर मैलवेयर अटैक होने की पूरी संभावना है। आपको बता दें कि दुनिया भर में करीब 900 मिलियन एंड्रायड यूजर्स हैं। अगर मैलवेयर अटैक होता है तो आपकी सारी डिटेल्स हैक की जा सकती हैं।
क्या है खामी?क्वालकॉम चिपसेट में 4 खामी पाई गई हैं जिसे क्वाड रूटर का नाम दिया जा रहा है। इन खामियों के चलते अटैकर किसी भी क्वालकॉम प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन में रूट एंट्री पा सकते हैं। आपको बता दें कि इस खामी के चलते अटैकर्स को रूट एक्सेस मिल सकता है। इन खामियों को लास वेगस में DEF CON 24 सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस के दौरान चेक प्वॉइंट रिसर्चर्स की टीम ने ढूंढा है।
कैसे हो सकता है अटैक?
इसके लिए हैकर कोई भी मैलवेयर प्रोग्राम बनाता या लिखता है और उसे किसी डिवाइस में भेज देता है और जैसे ही उस डिवाइस में प्रोग्राम को इंस्टॉल कर लिया जाता है वैसे ही मैलवेयर डिवाइस का रूट एक्सेस कर लेता है।
हालांकि, गूगल के हर महीने सिक्योरिटी अपडेट के जरिए कुछ खामियों को ठीक कर दिया गया है और बाकि की बची हुई खामियां सितंबर में ठीक कर दी जाएंगी। ध्यान रहे कि सिक्योरिटी अपडेट आते ही उसे तुरंत इंस्टॉल करें। इससे आपका स्मार्टफोन या डिवाइस सुरक्षित रहेगा।
यह भी पढ़े,
खुशखबरी! एचपी यूजर्स को मिलेगा अनलिमिटेड डाटा, वॉयस कॉलिंग और एसएमएस
क्या! 100 फीसदी कैशबैक और धमाकेदार डिस्काउंट पर पाएं गैजेट्स, LeMall for All लाया दिल जीतने वाले ऑफर