अब माइक्रोमैक्स भी 4G फीचर फोन लॉन्च करने की दौड़ में शामिल
जियोफोन के बाद अब माइक्रोमैक्स भी 4जी फीचर फोन लॉन्च कर सकता है
नई दिल्ली (जेएनएन)। हाल ही में टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने सबसे सस्ता 4जी फोन लॉन्च किया है। इसकी कीमत शून्य रखी गई है। हालांकि, इसके लिए 1,500 रुपये का डिपॉजिट देना होगा जो 36 महीनों बाद वापस कर दिया जाएगा। इसी बीच एक रिपोर्ट आई है कि भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स जल्द ही एक ऐसा फीचर फोन लॉन्च करने की तैयारी में है जो रिलायंस जियो के फोन को कड़ी टक्कर देगा। यह रिपोर्ट रॉयटर्स द्वारा जारी की गई है।
लावा भी लॉन्च कर सकती है 4जी फीचर फोन:रिपोर्ट की मानें तो माइक्रोमैक्स के अलावा लावा भी ऐसे फोन लॉन्च कर सकता है। लावा ने भारत का सबसे पहले कम कीमत वाला 4जी फोन लॉन्च किया था। इसे करीब 3,000 रुपये में पेश किया गया था। इस फोन को इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया था। इसके अलावा अगर सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की बात की जाए तो यह भारत में हाई-एंड से लेकर बेसिक स्मार्टफोन तक उपलब्ध कराती है। खबरों की मानें तो कंपनी अपने मार्किट को बढ़ाने के लिए कुछ नया पेश कर सकती है।
पिछले हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्री की 40वीं सालाना जनरल मीटिंग के दौरान कंपनी ने सबसे सस्ते 4जी फीचर फोन को लॉन्च किया था। इस फोन के साथ लाइफटाइम फ्री कॉलिंग की सुविधा भी दी गई है। फोन को शून्य कीमत में लॉन्च कर जियो ने मोबाइल बाजार में क्रांति ला दी है। खबरों की मानें तो लो एंड फोन्स बनाने वाली कंपनियां जियो को टक्कर देने के लिए नए हैंडसेट्स लॉन्च कर सकती है। विशेषज्ञों की मानें तो जियो फोन के आने से भारतीय फीचर फोन बाजार में माइक्रोमैक्स, इंटेक्स, लावा और कार्बन के अलावा मार्केट लीडर सैमसंग भी प्रभावित होगा।
यह भी पढ़ें: