यह क्या! अब रिलायंस जियो सिम कार्ड की होगी होम डिलिवरीः रिपोर्ट
पूरे देश में रिलायंस जिओ की एंट्री के बाद लोग जिओ की सिम लेने और उसके प्लान्स इस्तेमाल करने के लिए बेहद उत्साहित नजर आये
पूरे देश में रिलायंस जिओ की एंट्री के बाद लोग जिओ की सिम लेने और उसके प्लान्स इस्तेमाल करने के लिए बेहद उत्साहित नजर आये| इसी के साथ प्रतिद्वंदी कंपनियां परेशान नजर आईं क्योंकि जिओ के रूप में उनके सामने कड़ी चुनौती खड़ी थी| वहीं, यूजर के बीच रिलायंस जियो सिम कार्ड खरीदने की जबरदस्त होड़ मची है। दरअसल, यूजर जियो वेलकम ऑफर के तहत 31 दिसंबर तक मुफ्त डेटा का फायदा उठाना चाहते हैं।
अफसोस की बात यह है कि पहले तो लोगों को जियो सिम मिलने में बड़ी मुश्किलें हो रही हैं उसपर अगर यूजर को रिलायंस जियो सिम कार्ड मिल भी जाए तो उसे एक्टिव कराने में ढेरों परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। अब खबर आ रही है कि रिलायंस डिजिटल और डिजिटल एक्सप्रेस स्टोर के बाहर जियो सिम के लिए हर दिन लगने वाली लंबी कतारों को देखते हुए रिलायंस जियो सिम की होम डिलिवरी पर विचार कर रही है।
टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस जियो जल्द ही एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू करेगी जहां पर इच्छुक ग्राहक सिम कार्ड बुक कर सकते हैं। यहां पर आपको कुछ जरूरी जानकारियां साझा करने पड़ेगी। रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि जरूरी कार्रवाई के बाद रिलायंस जियो सिम कार्ड को आवेदक के पते पर 5-7 दिन के अंदर भेज दिया जाएगा।
फिलहाल रिपोर्ट के संबंध में रिलायंस जियो ने अभी कुछ नहीं कहा है। ज्यादा जानकारी मिलते है, हम आपको अपडेट करेंगे।
रिपोर्ट में रिलायंस जियो के एक कमर्चारी के हवाले से लिखा गया है कि सिम कार्ड होम डिलिवरी की टेस्टिंग कंपनी द्वारा हाल ही में की गई थी। इससे सबसे पहले देश के मेट्रो शहर में लांच किया जाएगा। अगर यह रिपोर्ट सही है तो यह देखने मजेदार होगा कि सिम कार्ड एक्टिवेशन में कंपनी ने कितनी प्रगति की है।
यह भी पढ़े,
लेनोवो जेड2 प्लस स्मार्टफोन भारत में उपलब्ध, 100 फीसदी कैशबैक समेत शानदार लांच ऑफर्स
जल्दी करें! मोटो का 27000 रुपये का यह फोन मिल रहा महज 3500 रुपये में
अगर आपके पास है ये स्मार्टफोन तो फ्री में मिलेगा आईफोन 7, आया एक्सचेंज ऑफर