ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए अनिवार्य होगा आधार
दलालों की धोखाधड़ी और बड़ी संख्या में टिकटों की बुकिंग रोकने के लिए रेल मंत्रालय आधार कार्ड आधारित ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम लागू करने जा रहा है
नई दिल्ली। रेलवे ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए आधार नंबर जल्द अनिवार्य करेगा। दलालों की धोखाधड़ी और बड़ी संख्या में टिकटों की बुकिंग रोकने के लिए वह आधार कार्ड आधारित ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम लागू करने जा रहा है। इस सिस्टम में बिना आधार नंबर के ऑनलाइन टिकट बुकिंग नहीं हो पाएगी। रेलवे ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए ट्रेन टिकटों पर रियायत पाने के वास्ते एक अप्रैल से आधार नंबर अनिवार्य कर दिया है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को 2017-18 के लिए रेलवे का बिजनेस प्लान जारी किया। इसके अनुसार, आधार कार्ड आधारित टिकट सिस्टम के अलावा रेलवे कैशलेस टिकट सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए देशभर में 6000 प्वाइंट ऑफ सेल मशीन और 1000 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगाएगा।
नकदी रहित लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए टिकटिंग एप भी लांच होगा। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, आइआरसीटीसी की टिकट बुकिंग साइट पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए आधार नंबर जरूरी होगा। इस कदम का मकसद फर्जी पहचान के साथ टिकट बुकिंग करने वाले दलालों पर अंकुश लगाना है। गौरतलब है कि रेलवे के तमाम उपाय के बावजूद दलाल बड़ी संख्या में टिकटों को बुक करने में सफल हो जाते हैं। वे उन्हें ऊंचे दामों पर बेच कर कमाई करते हैं। यह रेलवे के लिए गंभीर समस्या बन गई है।
यह भी पढ़े,
मात्र 999 रुपये में लॉन्च होने वाला है ये जियो का 4जी फीचर फोन
जियो, एयरटेल, वोडाफोन और आईडिया के बीच छिड़ी प्राइस वार, जानें किसका टैरिफ प्लान है आपके लिए बेहतर
LYF स्मार्टफोन से JioFi तक रिलायंस जियो दे रहा 10000 रुपये से भी ज्यादा का डिस्काउंट