अमेजन के बाद रिफर्बिश्ड फोन सेगमेंट में फ्लिपकार्ट करेगी एंट्री, दिवाली से शुरू हो सकती है बिक्री
जल्द ही फ्लिपकार्ट रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन्स को बिक्री शुरु करेगा
नई दिल्ली (जेएनएन)। नए स्मार्टफोन से लेकर आज यूजर्स रिफर्बिश्ड फोन्स की तरफ भी काफी आकर्षित हो रहे हैं। इसी कड़ी में देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट दिवाली तक रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन की बिक्री शुरू कर सकती है। इस बात की जानकारी इंडस्ट्री एग्जिक्यूटिव्स ने दी है। उनके मुताबिक, ई-कॉमर्स साइट्स पर हैंडसेट रिटर्न के मामले काफी बढ़ गए हैं। साथ ही जीएसटी के बाद कीमतों के बाद जो असर आना था वो नहीं आया है। ऐसे में फ्लिपकार्ट रिफर्बिश्ड सेगमेंट में कदम रखने की तैयारी कर रहा है। इससे पहले सैमसंग और एप्पल ने भी अपने रिफर्बिश्ड फोन्स को बेचने की बात कही थी। वहीं, फ्लिपकार्ट के अलावा भी कुछ कंपनियां हैं जो रिफर्बिश्ड फोन्स बेचती हैं जैसे ईबे और अमेजन।
अमेजन को कड़ी टक्कर देगा फ्लिपकार्ट:इस कदम से फ्लिपकार्ट अपने सबसे बड़े कॉम्पटीटर अमेजन को टक्कर देगा। कंपनी न सिर्फ अपने सर्टिफाइड रिफर्बिश्ड मॉडल्स को ऑनलाइन बेचेगी। बल्कि वो रिटेल स्टोर्स पर इसकी बिक्री करेगी। इसके लिए कंपनी डिस्ट्रीब्यूटर्स से बातचीत की प्रक्रिया में है। इन फोन्स की डिलीवरी का काम कंपनी की अपनी लॉजिस्टिक कंपनी ईकार्ट करेगी।
फ्लिपकार्ट के साथ ऑफलाइन डिस्ट्रीब्यूशन के लिए चर्चा करने वाले एक एग्जिक्यूटिव ने कहा, “फ्लिपकार्ट ने मोबाइल फोन के रिटर्न नॉर्म्स काफी सख्त बनाए हुए हैं। कंपनी केवल डिफेक्ट के मामले में ही फोन के रिप्लेसमेंट को मंजूरी देती है। इसके अलावा वह फोन जो छोटी प्रॉबल्म्स के चलते रिप्लेस होते हैं, कंपनी उन्हें चेक करके फ्लिपकार्ट सर्टिफाइड रिफर्बिश हैंडसेट के जरिए बेचने की योजना बना रही है। कंपनी ऐसे प्रॉडक्ट्स पर लिमिटेड वारंटी ऑफर कर सकती है।” वहीं, एक एग्जीक्यूटिव ने यह भी बताय कि इन रिफर्बिश्ड फोन्स की कीमत 60 से 75 फीसद हो सकती है।
पॉपुलर ब्रैंड्स के रिफर्बिश्ड हैंडसेट बेचेगी कंपनी:
सूत्रों की मानें तो फ्लिपकार्ट लेनोवो, मोटोरोला, सैमसंग ऑन सीरीज, पैनासोनिक, माइक्रोमैक्स और सोनी एक्सपीरिया जैसे कई लोकप्रिय ब्रैंड्स के रिफर्बिश्ड हैंडसेट बेच सकती है। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल इस बारे में कुछ नहीं कहा है।
अमेजन ने शुरू की रिफर्बिश्ड हैंडसेट की बिक्री:
अमेजन पहले से ही सर्टिफाइड रिफर्बिश्ड हैंडसेट बेच रही है। साथ ही कंपनी ने पिछले साल से ऑफलाइन बिक्री भी ध्यान दे रही है। अमेजन की रिफर्बिश्ड कैटेगरी में वो सभी हैंडसेट शामिल हैं जिन्हें प्रोफेशनल्स द्वारा ठीक किया गया है। यह हैंडसेट बिल्कुल नए लगते हैं। इनका डिलीवरी टाइम भी नए प्रोडक्ट की तरह होता है।
यह भी पढ़ें: