यह कंपनी महज 35 रुपये में दे रही 1 जीबी इंटरनेट डाटा
एयरसेल अपने यूजर्स के लिए 35 रुपये में 1 जीबी 3जी डाटा प्लान लाया है। इसकी वैधता 3 दिन की होगी
नई दिल्ली। हर टेलिकॉम कंपनी जियो को टक्कर देने के लिए कम कीमत में ज्यादा डाटा प्लान लॉन्च कर रही है। इस रेस में टेलिकॉम कंपनी एयरसेल भी आगे बढ़ने की कोशिश में है। कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए दो नए प्लान पेश किए हैं। नए प्लान्स के तहत यूजर्स को 35 रुपये में 1 जीबी 3जी डाटा दिया जाएगा, जिसकी वैधता 3 दिन की होगी। वहीं, 64 रुपये में 7 दिनों के लिए 1 जीबी 3जी डाटा दिया जाएगा। इसके साथ ही 999 रुपये में यूजर्स को 36 जीबी 3जी डाटा दिया जाएगा। इसकी वैधता 1 साल की है।
भारतीय टेलीकॉम बाजार में काफी हलचल देखी जा सकती है। रोजाना कोई न कोई कंपनी मार्किट में नया प्लान पेश ही देती है। कंपनियों के लगातार कम कीमत में ज्यादा डाटा के प्लान पेश करने के बावजूद भी रिलायंस जियो की लोकप्रियता मार्किट में बनी हुई है। 4जी के युग में 3जी डाटा शायद काफी कम यूजर्स इस्तेमाल करना चाहेंगे। ऐसे में अगर मार्किट में दूसरी कंपनियो के प्लान्स को देखा जाए तो एयरसेल का यह प्लान कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाएगा।
अगर रिलायंस जियो के प्लान्स पर नजर डालें तो जियो के हैप्पी न्यू प्लान को आगे जारी रखने के लिए यूजर को जियो प्राइम मेंबरशिप सब्सक्राइब करनी होगी, जिसकी कीमत 99 रुपये प्रति वर्ष है। इसके साथ ही यूजर्स को 303 रुपये का प्लान एक्टिवेट करना होगा। इस प्लान के तहत प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, अनलिमिटेड डाटा (28 जीबी तक 4जी स्पीड पर) और अनलिमिटेड एसएमएस दिए जाएंगे। इस प्लान के तहत यूजर्स एक दिन में 1 जीबी डाटा 4जी स्पीड पर इस्तेमाल कर पाएंगे। इसकी वैधता भी 28 दिनों की होगी। इसके साथ ही यूजर्स रात 2 बजे से सुबह 5 बजे तक फ्री 4जी इंटरनेट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे उनके दैनिक डाटा पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हालांकि, जियो ने 14 रुपये से लेकर 9,999 रुपये तक के प्लान्स पेश किए हैं।