Move to Jagran APP

एयरसेल भारत में बंद कर सकती है अपना कारोबार, यह है वजह

एयरसेल को कारोबार में लगातार नुकसान झेलना पड़ रहा है। इसके चलते कंपनी अपना कारोबार भारत में बंद कर सकती है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 07 Nov 2017 03:18 PM (IST)
Hero Image
एयरसेल भारत में बंद कर सकती है अपना कारोबार, यह है वजह

नई दिल्लीक (जेएनएन)। टेलिकॉम कंपनी एयरसेल भारत में अपना कारोबार बंद कर सकती है। दरअसल, कोर्ट ने रिलायंस कम्यूनिकेशन के साथ एयरसेल के विलय पर और कंपनी के 2जी या 3जी स्पेक्ट्रम बेचने पर रोक लगा दी है। इसके चलते कंपनी को लगातार नुकसान हो रहा है। ऐसे में विशेषज्ञों का कहना है कि कंपनी जल्द ही अपना कामकाज भारत में बंद कर सकती है।

एयरटसेल के पास नहीं है 4जी स्पेक्ट्रम:

आपको बता दें कि एयरसेल के पास 4जी स्पेक्ट्रम नहीं हैं। इसके साथ ही कंपनी पर करीब 20,000 करोड़ रुपये का कर्ज है। इसी के चलते कंपनी ऐसी डील तलाश रही है जिसमें उसके 8.9 करोड़ यूजर्स, 40000 टॉवर्स समेत दूसरी वायरलेस एसेट्स को किसी दिग्गज टेलिकॉम कंपनी को बेचा जा सके। वहीं, कंपनी यह भी चाहती है कि इस डील में उसे स्पेक्ट्रम को शामिल न किया जाए। खबरों की मानें तो एयरसेल की पैरेंट कंपनी मैक्सिस कर्ज बढ़ने की वजह से अपना कारोबार बंद करने का फैसला टाल सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे मैक्सिस को बैंक गारंटी चुकानी पड़ेगी जिससे एक लंबी कानूनी कार्रवाई हो सकती है।

क्या है विशेषज्ञ का कहना?

विशेषज्ञ की मानें तो अगर कोर्ट की तरफ से एयरसेल को अपना कोई भी स्पेक्ट्रम बेचने की अनुमति मिल जाती है तो कंपनी अपना कारोबार बंद करने के फैसले पर दोबारा सोच सकती है। इसके साथ ही भारती एयरटेल के चीफ एग्जिक्यूटिव रहे संजय कपूर ने कहा कि अगर एयरसेल को नुकसान हो रहा है तो कारोबार को बंद कर देना चाहिए। एयरसेल को अपने एसेट्स और ग्राहकों को दूसरी कंपनियों को बेच देना चाहिए।

स्पेक्ट्रम बेचने पर क्यों लगी रोक?

सुप्रीम कोर्ट ने एयरसेल का लाइसेंस कैंसल करने की चेतावनी देते हुए मैक्सिस के प्रतिनिधि को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा था। लेकिन प्रतिनिधि कोर्ट के सामने पेश नहीं हुए। इसी के चलते कोर्ट ने 2जी या 3जी स्पेक्ट्रम बेचने पर रोक लगा दी थी।

यह भी पढ़ें:

Nokia 5 खरीदने का है प्लान तो ऑनलाइन मिल रहे हैं ये ऑफर्स

रैनसमवेयर वायरस के रडार पर है भारत, पढ़िए रिपोर्ट

अमेजन, फ्लिपकार्ट और पेटीएम फूड डिलीवरी बिजनेस में आजमा रहे हाथ